nyra banerjee the beautiful actress

नायरा बनर्जी द ब्यूटीफुल एक्ट्रेस

नायरा बनर्जी एक बेहतरीन अभिनेत्री है और उनका असली नाम मधुरिमा बनर्जी है. नायरा बनर्जी का जन्म 14 मई 1987 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था. अभिनय के छोटे परदे यानि टीवी की दुनिया में उनका काफी नाम है. कई टीवी सीरियल्स में अपनी बेहतरीन भूमिका अदाएगी के चलते उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

अपनी मदर से नायरा ने क्लासिकल म्यूजिक और गजल गाना भी सीखा. टीवी की दुनिया में उन्हें पिशाचिनी के रोल से बहुत प्रसिद्धि मिली. 

रोहित शेट्टी के रियालिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 13 में काम कर चुकी नायरा का नाम 2024 में जब सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले मशहूर टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 के लिए फाइनल हुआ तो उनके फैंस को इस बात की बहुत ख़ुशी हुई. इसी दौरान नायरा बनर्जी इस बात को लेकर भी चर्चा में आ गयी कि वह अपने साथ विग बॉस के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर जाएंगी.

नायरा बनर्जी टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय के साथ ही, अपनी खूबसूरती, फैशन, और लाइफस्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हस्ती है.

Read more at headlineshunt :