rivaba jadeja wife of sir ravindra jadeja

रिवाबा जडेजा वाइफ ऑफ सर रविंद्र जडेजा

रिवाबा जडेजा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं और नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक गतिविधियों के विषयों में पोस्ट करती हैं. रिवाबा के पति और स्टार क्रिकेटर रविंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी का सपोर्ट करते नजर आते हैं

रिवाबा जडेजा का जन्म 2 नवंबर 1990 को राजकोट गुजरात में हुआ था. रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बड़े उद्योगपति और कॉन्ट्रैक्टर हैं और मां  प्रफुल्लबा सोलंकी रेलवे में काम कर चुकी हैं. रिवाबा हरदेव सिंह सोलंकी और प्रफुल्लबा सोलंकी की इकलौती संतान है और उनका कोई भाई बहन नहीं है. 

रिवाबा जडेजा ने हाई स्कूल की परीक्षा स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से 2006 में पास की थी, आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, राजकोट से 2011 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद, रिवाबा जडेजा ने 2015 में जीटीयू अहमदाबाद से बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग करते हुए स्नातक की परीक्षा पास की.

रिवाबा राजनीतिक परिवार से आती है और उनके चाचा हरी सिंह सोलंकी कांग्रेस के नेता हैं. 2019 में रिवाबा जडेजा ने भी राजनीती में कदम रखते हुए, भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ले ली. तभी से रिवाबा एक सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं. 

2022 के गुजरात विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से रिवाबा जडेजा ने चुनाव लड़ा। इस चुनाव में वह 88,835 वोट दर्ज करके विजयी हुई और दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के करसनभाई रहे, जिन्हें 33880 वोट मिले. इस तरह रिवाबा ने 50 हजार 456 वोटों से यह चुनाव जीता. इस सीट पर शुरूआती दौर में रिवाबा जडेजा की ननद नैना के भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि वह बाद में पीछे हट गई थीं. 

अपने पहले ही चुनाव में 57.79 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए रिवाबा जडेजा विधायक बनी थी. 

सन 2016 में रिवा सोलंकी ने मशहूर भारतीय क्रिकेट आलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की और रिवाबा जडेजा बन गयी. रिवाबा जडेजा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है, जिसका नाम नित्याना है.

दरसअल रिवाबा और नैना जडेजा दोनों अच्छी दोस्त थीं। नैना जडेजा, रवींद्र जडेजा की बहन है, 2015 में एक बार रिवाबा, नैना के साथ उनके घर पहुंची तो रविंद्र जडेजा पहली बार रिवाबा से मिले. नैना ने ही दोनों को एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस कराया अपनी पहली मुलाकात में ही रविंद्र जडेजा, रिवाबा को अपना दिल दे बैठे थे. रविंद्र जडेजा तो थे ही सुपरस्टार इसलिए मुलाकात के महज तीन महीने बाद ही दोनों की सगाई भी हो गई. 5 फरवरी 2016 को रविंद्र जडेजा के  जड्डू के फूड फील्ड नामक एक रेस्तरां में दोनो की सगाई हुई. फिर 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा और रविंद्र ने जल्द ही शादी कर ली. 

2023 में जब आईपीएल के 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नै सुपर किंग्स रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर चैंपियन बनी तो इस मुकाबले के आखिरी ओवर के हीरो रहे रिवाबा के पति सर रविंद्र जडेजा, इन सुनहरे पलों की रिवाबा भी गवाह बनीं. इस दौरान रिवाबा की सादगी और ड्रेसिंग सेंस की काफी चर्चा में रही. रिवाबा पारंपरिक साड़ी में सिर पर पल्लू रखे हुए नजर आईं थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी विधायक पत्नी के सामने रविंद्र जडेजा ने जीत का चौका लगाया, जिसके बाद के कई भावुक क्लिप्स सोशल मीडिया में वायरल हुए.

15 अगस्त 2023 को रिवाबा जडेजा एक विवाद में घिर गयी जब गुजरात के जामनगर में सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम मेरी माटी, मेरा देश के दौरान बीजेपी जामनगर से सांसद पूनमबेन मैडम तथा जामनगर की मेयर बीना कोठारी से रिवाबा जडेजा की बहस हो गयी थी. 

जिसे लेकर बाद में पूनमबेन ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण बहस हुई और पार्टी एक परिवार की तरह है और इसमें हम सभी लोग एक दूसरे की ताकत हैं. मेयर बीना कोठारी मेरी बड़ी बहन की तरह हैं और रिवाबा मेरी छोटी बहन के जैसी हैं. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि वह बहस को बढ़ने से रोकने के लिए केवल उन दोनों को शांत करने की कोशिश कर रही थीं. 

दरअसल विधायक रिवाबा जाडेजा, जब श्रद्धांजलि देने के लिए गयी तो उन्होंने अपनी चप्पल उतार दी इस पर जामनगर की मेयर बीना कोठारी ने उन पर ताना कस्ते हुए उन्हें ओवर स्मार्ट कहा. उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में पीएम और राष्ट्रपति भी चप्पल नहीं उतारते लेकिन कुछ अज्ञानी लोग ओवर स्मार्ट हो जाते हैं.

रिवाबा को मेयर बीना कोठारी का कमेंट अच्छा नहीं लगा और उन्होंने आत्मसम्मान के लिए बोल दिया कि कि मेयर को अपनी औकात में रहना चाहिए. जिस पर संसद पूनमबेन ने रिवाबा को बीना कोठरी के एक वरिष्ठ व्यक्ति होने के नाते सम्मान की बात कही. इस पर रिवाबा जडेजा ने कहा क्या मैंने चप्पल उतारकर गलती की? 

फरवरी 2024 में जब रविंद्र जडेजा के पिता ने एक इंटरव्यू में रीवाबा जडेजा के व्यवहार को लेकर कुछ आरोप लगाए तो सभी हैरान रह गए. ऐसे में रविंद्र जडेजा ने रीवाबा को खुलकर सपोर्ट किया और राजकोट में जब भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट मैच जीता जिसमे रविंद्र जडेजा मैन आफ द मैच बने तो उन्होंने यह अवार्ड अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा को समर्पित करते हुए कहा कि रीवाबा जडेजा ने उन्हें हमेशा बैक सपोर्ट किया है और वह गलत नहीं हो सकती है. 

Read more at headlineshunt :