aditi jaitly jadeja wife of ajay jadeja

अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा

अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ़ अजय जडेजा एक मशहूर क्लासिकल डांसर है और बहुत खूबसूरत भी है. हालांकि अदिति जेटली अपने पति अजय जडेजा के साथ सार्वजनिक रूप से बहुत कम दिखाई देती है और स्टार सेलेब्रिटी वाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. 

अजय जडेजा की वाइफ और फेमस डांसर होने के साथ ही अदिति जेटली प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली की बेटी भी हैं. अदिति जेटली के नाना और जया के पिता के.के. चेट्टूर जापान में स्वतंत्र भारत के पहले राजदूत भी थे. अदिति की माँ 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद राजनीति में शामिल हुई थी, हालांकि उनका यह निर्णय अदिति के पिता अशोक जेटली को पसंद नहीं आया था. यह भी कहा जाता है कि इसी वह से अदिति जेटली के माता पिता में तलाक तक हो गया था.

अपने राजनीतिक गुरु और भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के साथ घनिष्ठ मित्रता भी जया जेटली के पारिवारिक जीवन के लिए महंगी साबित हुई. तहलका द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन ऑपरेशन वेस्ट एंड रिश्वत मामले में जया जेटली की भूमिका के लिए 2020 में उन्हें सीबीआई अदालत द्वारा चार साल जेल की सजा भी सुनाई गई थी. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा इस सजा पर रोक लगा दी गयी थी.

अदिति जेटली एक ने एक इंटरव्यू में सभी को बहुत प्रभावित किया था, जब उन्होंने अपने पति अजय जडेजा की खूब प्रशंसा की थी. साथ ही बताया था कि पर्सनल और प्रोफेशनल पर अजय जडेजा सब चीजें कैसे मैनेज करते हैं.

अदिति जेटली के बारे में बहुत कम लोग यह जानते है कि वह एक प्रोफेशनल डांसर हैं. इंडियन एथेनिक डांस भरतनाट्यम में ट्रेंड अदिति कई नेशनल और इंटरनेशनल डांस इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं. वह फेमस भरतनाट्यम डांसर लीला सैमसन के साथ भी काम कर चुकी है. भारत के शास्त्रीय नृत्य जगत में भी अदिति जेटली एक प्रसिद्ध नाम हैं. दो बार माँ बन चुकी अदिति जेटली को पति अजय जडेजा से हमेशा सपोर्ट मिला है. अमीरा जडेजा और ऐमन जडेजा नामक दो बच्चो की केयर और परवरिश करने के साथ साथ एक डांसर के तौर पे भी अदिति जेटली ने अपने प्रोफेशनल करियर को बखूबी आगे बढ़ाया है. इसमें भी अजय जडेजा ने उनको भरपूर सहयोग दिया है. 

डीएनए इंडिया को दिए गए अपने एक दुर्लभ साक्षात्कार में, अदिति जेटली ने पति अजय जडेजा के द्वारा जीवन के सभी कंट्रोवर्सी और फेलियर को शांतिपूर्वक हैंडल के लिए खूब प्रशंसा की थी. इस इंटरव्यू में अदिति जेटली ने बड़ी सहजता से क्रिकेट में अजय जडेजा की व्यस्तता, उपलब्धियों और जामनगर के शाही विरासत की वजह से अपनी अनदेखी किए जाने की बात भी स्वीकार की थी. हालांकि नाराजगी और चिंता को अस्वीकार करते हुए अदिति कहा था कि किया कि वह एक प्रसिद्ध राजनेता की बेटी हैं और ऐसी स्थितियों में रहने की मुझे आदत है. उन्होंने कहा था कि, मैं अजय के चीज़ों को हैंडल करने के तरीके की फैन हूँ, वह बहुत शांत और संयमित व्यक्ति हैं.

लव मैरिज करने वाली अदिति जेटली और अजय जडेजा की लव स्टोरी भी किसी रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. अदिति और अजय जडेजा दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय में एक साथ पढ़ते थे और एक ही कक्षा में थे. उन्ही दिनों में अजय जडेजा को अदिति के लंबे बालों की वजह से उनसे प्यार हो गया था. हालांकि स्कूलिंग के टाइम वो दोनों सिर्फ दोस्त हुआ करते थे, और स्कूलिंग के बाद संपर्क में बने रहे. मगर कुछ समय के लिए अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ को सेट करने की दिशा में आगे बढ़ गए. जहाँ अदिति जेटली एक पेशेवर शास्त्रीय नर्तकी बन गईं, तो वहीं अजय जडेजा ने विश्व क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई.

सन 2000 में जब अजय जडेजा पर क्रिकेट बैन लगा तो वह क्रिकेट की वयस्तताओं से बाहर निकले और इसी दौरान वह फिर से अदिति जेटली के संपर्क में आये. फिर मुलाकातों का दौर चला और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे, इसके बाद सन 2001 में अदिति जेटली और अजय जडेजा ने शादी कर ली.  

अदिति से शादी के पहले खूबसूरत और स्मार्ट अजय जडेजा फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ भी सीरियस लव रिलेशनशिप में थे. माधुरी दीक्षित से अजय जडेजा एक एडवेर्टीजमेंट की फोटोशूट के सेट पर मिले थे और कुछ समय तक दोस्त रहने के बाद अपने अपने प्रोफेशन के ये तात्कालिक सुपरस्टार एक दूसरे को डेट करने लगे थे. स्मार्ट लुकिंग अजय जडेजा और खूबसूरत माधुरी दीक्षित शादी करने ही वाले थे, कि तभी 2000 के मैच फिक्सिंग कांड में अजय जडेजा का नाम आ गया, जिसने सब कुछ खत्म कर दिया. 

2000 के मैच फिक्सिंग कांड में अजय जडेजा का नाम आने के बाद माधुरी दीक्षित के साथ उनके रिश्ते और शादी की उनकी उम्मीद समाप्त हो गयी. माधुरी दीक्षित से ब्रेकअप और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अजय जडेजा उस समय लाइफ के सबसे टफ फेज से गुजर रहे थे. तभी अदिति जेटली फिर से उनकी लाइफ में लौटकर आयी और अजय जडेजा को उस बुरे दौर से बाहर निकलने एक अहम भूमिका निभाई. इसी वजह से अजय जडेजा ने अदिति से शादी करने का डिसीजन लिया और मशहूर क्लासिकल डांसर के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं.

Read more at headlineshunt :