anasuya sengupta an actress and production designer

अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर

अनसूया सेनगुप्‍ता मई 2024 में प्रतिष्‍ठ‍ित कान्स फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी. अनसूया सेनगुप्‍ता कोलकाता से आती है और 77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनको बड़ी पॉपुलैरिटी मिली. अनसूया सेनगुप्‍ता जादवपुर विश्वविद्यालय से इंग्लिश लैंग्वेज में ग्रेजुएट है.

अनसूया सेनगुप्‍ता को फिल्‍म शेमलेस के लिए अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगिरी में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल अवार्ड मिला है, फिल्‍म शेमलेस बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा डायरेक्‍ट की गयी थी. अनसूया सेनगुप्‍ता का रोल फिल्‍म शेमलेस में एक ऐसी सेक्स वर्कर का हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारकर दिल्ली भाग जाती है और दिल्ली के वेश्यालय में काम करने लगती है. 

Read more at headlineshunt :