biography of ram chandra agarwal

राम चंद्र अग्रवाल का जीवन परिचय

राम चंद्र अग्रवाल भारतीय व्यवसायिक दुनिया की एक मशहूर हस्ती है, जिन्होंने एक छोटी सी फोटोकॉपी शॉप से कपडा व्यापार, विशाल मेगा मार्ट और V2 रिटेल बाजार जैसे बड़े वेंचर्स की स्थापना तक का प्रेरणादायक सफर तय किया है. 

कभी दिल्ली में एक छोटी सी फोटोकॉपी और स्टेशनरी शॉप से बिजनेस की शुरुआत करने वाले राम चंद्र अग्रवाल आज करोड़पति हैं. साथ ही आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक समय राम चंद्र अग्रवाल का जीवन भी आम लोगों की तरह साधारण था. उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह साधारण सा दुकानदार एक दिन भारत के सबसे बड़े रिटेल ब्रांड्स में से एक की नींव रखेगा. लेकिन राम चंद्र के सपने बड़े थे और उनके भीतर कुछ कर दिखाने की लगन भी थी. 

राम चंद्र अग्रवाल का जन्म कोलकाता के साधारण परिवार में हुआ था, जब वह महज 4 साल के थे तभी पोलियो के ग्रसित हो गए थे. शरीर के नीचे का हिस्सा काम नहीं करता था. चलना-फिरना बंद था, बैसाखियों पर जिंदगी कटने लगी, लेकिन राम चंद्र के पास था हार न मानने वाला ऐटिटूड जिसने उन्हें जीवन में सफलता की बुलंदियों पर पंहुचा दिया.  

सन 1986 में दूसरों से कुछ रुपये उधार लेकर एक फोटोस्टेट की दुकान खोलकर जिंदगी में कामकाज के सफर को शुरू करने वाले राम चंद्र अग्रवाल ने उसके बाद लगभग 15 सालों तक कोलकाता में कपड़ों का बिज़नेस किया. 

अगर अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हो तो हर दिन कड़ी मेहनत करना बहुत जरूरी है, मेहनत करने वालों को एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है जैसे मोटिवेशनल वाक्यों को जीवन का फलसफा मानने वाले राम चंद्र अग्रवाल ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही फर्श से सफलता के अर्श तक का लम्बा सफर तय किया है.

किसी समय कर्ज लेकर छोटी सी दुकान खोलने वाले राम चंद्र अग्रवाल विशाल मेगा मार्ट जैसे बड़े सुपर मॉल की फ्रेंचाइजी और करोड़ों रुपयों के मालिक हैं. राम चंद्र अग्रवाल विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर हैं. 

शारीरिक विषमताओं के बावजूद दिव्यांग होने के बाद भी राम चंद्र अग्रवाल ने जिस तरह से एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कंपनी खड़ी की वो लोगों के लिए एक बड़ी मिसाल की तरह है. बैसाखियों के सहारे चलने वाले राम चंद्र का एक पैर बिल्कुल काम नहीं करता है. राम चंद्र अग्रवाल ने कभी हार नहीं मानने वाले सिद्धांत को अपनाया, जिसने उन्हें जिंदगी में बड़ी सफलता तक पहुंचाया. राम चंद्र अग्रवाल ने एक फोटोस्टेट की दुकान से करोड़पति बनने तक का सफर तय किया है। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। आईए आपको बताते हैं राम चंद्र ने इतनी सफलता कैसे हासिल की।

राम चंद्र अग्रवाल बचपन से ही दिव्यांग हैं, लेकिन अपनी शारीरिक विषमता को अपनी स्ट्रेंथ बनाकर हर काम के लिए खुद को समर्थ बनाने के लिए उन्होंने खुद को मानसिक रूप से बहुत अधिक मजबूत बनाया है. 

कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद राम चंद्र अग्रवाल ने 26 साल की उम्र में नौकरी की लेकिन उसमें उनका मन नहीं लगा. 1986 में लोन लेकर उन्होंने फोटोकॉपी की दुकान खोली. दुकान नहीं चली और घाटा हो गया, सॉफ्ट ड्रिंक्स बेची वहां भी कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ, फिर और भी कई धंधों में हाथ आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

बहुत ही छोटे से बिजनेस से अपनी कामकाजी जिंदगी की शुरुआत करने वाले राम चंद्र अग्रवाल ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सन 1986 में दूसरों से कुछ रुपये उधार लेकर सबसे पहले एक फोटोस्टेट की दुकान खोली, जिसे उन्होंने लगभग एक साल तक बहुत मेहनत से चलाया. इसके बाद राम चंद्र ने कुछ बड़ा बिजनेस करने की सोची और कपड़ों के एक छोटे बिजनेस से नए काम की शुरुआत की. जिसमें पूरी एकाग्रता और मेहनत लगन से राम चंद्र अग्रवाल ने लगभग  15 सालों तक कोलकाता में कपड़ों का बिज़नेस किया. लेकिन अब उन्हें कुछ और बड़ा करना था, जिसके लिए राम चंद्र कोलकाता की अपनी दुकान को बंद करके दिल्ली चले आये.

राम चंद्र अग्रवाल को रिटेल क्षेत्र में काफी रुचि थी, 1990 के दशक में उन्होंने रिटेल सेक्टर में कदम रखने का फैसला किया. दिल्ली आकर 2001-02 में राम चंद्र अग्रवाल ने विशाल रिटेल की नींव डाली, और उनका यह बिजनेस चल निकला. विशाल रिटेल धीरे-धीरे विशाल मेगा मार्ट में तब्दील हो गया. इसके बाद राम चंद्र अग्रवाल की कंपनी के विशाल मेगा मार्ट का नाम शेयर बाज़ार में उतार दिया. सन 2001 में उन्होंने विशाल मेगा मार्ट की स्थापना की. यह एक ऐसा रिटेल स्टोर था जहाँ पर आम जनता को किफायती दामों पर अच्छे और ट्रेंडी कपड़े, घरेलू सामान और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाती थीं.

विशाल मेगा मार्ट ने जल्दी ही लोकप्रियता हासिल कर ली, और भारत के छोटे शहरों और कस्बों में भी इस ब्रांड ने अपनी पहुंच बनाई, क्योंकि यह वहां के मध्यम वर्ग के लोगों की जरूरतों को समझता और पूरा करता था. विशाल मेगा मार्ट को लेकर रामचंद्र अग्रवाल का विजन क्लियर था – सस्ता और अच्छा उत्पाद हर भारतीय तक पहुँचाना. 

सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन इसी बीच आया सन 2008 का वो दौर, जो राम चंद्र के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. हर सफलता की राह में कुछ मुश्किलें भी आती ही हैं, ऐसा ही कुछ राम चंद्र के साथ हुआ जब 2008 की आर्थिक मंदी और कुछ आंतरिक प्रबंधन की वजह से विशाल मेगा मार्ट को कठिन दौर से गुजरना पड़ा. शेयर बाज़ार में आयी अचानक गिरावट के कारण उनकी कंपनी विशाल मेगा मार्ट भी पूरी तरह से डूब गयी, इस दौरान वह कर्ज के नीचे दब गए. 

इस सबके चलते राम चंद्र अग्रवाल को अपनी कंपनी को श्री राम ग्रुप के हाथों बेचना भी पड़ गया. लेकिन श्री राम ग्रुप ने उनकी कंपनी विशाल रिटेल की हिस्सेदारी खरीदी और राम चंद्र अग्रवाल ने एक साहसिक फैसला लिया और कंपनी के कुछ हिस्सों को बेच दिया था, तो इस तरह से राम चंद्र की कंपनी बिकने से तो बच गयी, लेकिन वो दो हिस्सों में बंट गई थी.

लेकिन वे रुके नहीं और इसके बाद राम चंद्र अग्रवाल ने फिर से हिम्मत जुटाई तथा अपनी सूझ-बूझ से धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे. एक बार फिर से रिटेल बाजार में अपनी जमीन बनाने में जी जान से जुट गए, मेहनत रंग लायी और 2011 में उन्होंने नए जोश और अनुभव के साथ V2 Retail नाम से एक नई कंपनी की शुरुआत की, जिसमें V2 का मतलब होता है, वैल्यू एंड वैराइटी – यानी उपभोक्ताओं को कम कीमत में अधिक विकल्प देना. राम चंद्र अग्रवाल का यह मॉडल सफल रहा और देखते ही देखते V2 के स्टोर्स पूरे भारत में फैल गए. उनकी कंपनी वी2 रिटेल बाजार एक समय भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए रिटेल बाजारों में शामिल हो गयी. 

हर सफल व्यक्ति के पीछे संघर्षों की एक लंबी लिस्ट होती है, जन सामान्य तथा कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए बैठे लोगो के प्रेरणा का काम करती है. राम चंद्र अग्रवाल भी एक ऐसी ही प्रेरणा है, जिनका व्यावसायिक सफर एक साधारण फोटोकॉपी की दुकान से शुरू होकर देशभर में फैले विशाल रिटेल ब्रांड V2 तक पहुंचा है. उनकी यह कहानी सिर्फ एक व्यवसाय की सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि एक युवा की दूरदृष्टि, साहस और निरंतर मेहनत की मिसाल है.

Read more at headlineshunt :

  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     माता दुर्गा के परम भक्त साधक सुदर्शन जी
  •     आयुष बडोनी का जीवन परिचय
  •     प्रिया सिंह मेघवाल द फेमस बॉडी बिल्डर
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा
  •     अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     कल्पना मुर्मू सोरेन वाइफ ऑफ हेमंत सोरेन
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     शरद पवार का जीवन परिचय
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय