sapna choudhary wife of praveen kumar

सपना चौधरी वाइफ ऑफ़ प्रवीण कुमार

सपना चौधरी भी पेसर प्रवीण कुमार की तरह ही एक स्पोर्ट्स पर्सन है और नेशनल लेवल की शूटिंग स्पोर्ट्स प्लेयर हैं. सपना चौधरी इंटेरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है. 

सपना चौधरी ने अपनी पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से की है. सपना चौधरी प्रवीण कुमार के होमटाउन मेरठ की ही रहने वाली हैं. शादी से पहले लगभग 5 सालों तक सपना चौधरी और प्रवीण कुमार ने एक-दूसरे को डेट भी किया है. 

सपना चौधरी की शादी प्रवीण कुमार से 7 नवंबर 2010 को मेरठ में हुई. सपना चौधरी और प्रवीण कुमार स्टारडम और सेलेब्रटीज वाली चकाचौंध वाली दुनिया से दूर बड़ी सादगी अपनी जिंदगी जीते हैं. 

सपना चौधरी की पहली मुलाकात प्रवीण कुमार से कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज़ 2008 के बाद ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद हुई. सपना चौधरी ने प्रवीण कुमार को ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज के दौरान टीवी पर देखा था. उसके बाद सपना चौधरी से मिलने के लिए उनहीं के घर पर प्रवीण कुमार को बुलवाया गया था. जिसका बंदोबस्त प्रवीण कुमार के दोस्त सूरज और सपना के चचेरे भाई की जुगलबंदी से हुआ था. सपना चौधरी स्पोर्ट्स पर्सन थी और जब प्रवीण कुमार सी बी सीरीज के बाद फेमस हो गए तो अपने घर से चार गली दूर रहने वाले प्रवीण कुमार को सपना चौधरी ने ही अपने चचेरे भाई के थ्रू अप्रोच कराया था.

सपना चौधरी को प्रवीण ने कभी नहीं देखा था, तो जब सूरज ने प्रवीण से कहा कि कुछ दूर सपना चौधरी नाम की एक नेशनल शूटर रहती है जिसके मम्मी पापा तुमसे मिलना चाहते हैं. तो, प्रवीण ने कहा कि मैं क्यों जाऊ जब मैं न तो उन्हें जानता हूँ और न ही कभी देखा है. मगर उस समय प्रवीण फेमस थे और लोग उनसे मिलना चाहते थे, तो सूरज के जोर देने पर, प्रवीण कुमार पहली बार सूरज को ही लेकर सपना चौधरी के घर गए तो सपना के भाई ने प्रवीण से बोला ये मेरी बहन है तो प्रवीण कुमार ने पूछा, तो, मुझे क्या करना हैं. तो वह बोले आपके साथ फोटो क्लिक कराना चाहती है. 

फिर सपना चौधरी ने प्रवीण कुमार के साथ फोटो क्लिक कराया. सपना चौधरी प्रवीण कुमार को पसंद आ गयी और फिर सूरज को बोलकर सपना का मोबाइल नंबर मंगाया गया. और इस तरह ये लव स्टोरी स्टार्ट हो गई. हालांकि अप्रोच सपना ने किया था मगर मोहब्बत में दीवाने प्रवीण कुमार भी कुछ कम नहीं हुए थे जिसका सबूत है वो वाक्या जब प्रवीण कुमार जब सपना चौधरी से मिलने के लिए प्रवीण कुमार मिराडा हाउस कॉलेज में ही घुस गए थे. वहां प्रवीण कुमार को राणा मैडम ने पकड़ भी लिया था लेकिन प्रवीण कुमार कोई आम मजनू नहीं थे भारत के नेशनल क्रिकेटर थे और सपना नेशनल शूटर थी, तो वह सपना से मिले और साथ कॉफी भी पी. मिरांडा हाउस में एक फेस्ट था तब भी प्रवीण कुमार वहां गए थे. 

अब प्रवीण अक्सर सपना से मिलने दिल्ली जाने लगे थे और सपना चौधरी के कॉलेज - मिरांडा हाउस के आसपास पार्क और रेस्तरां में ये लव बर्ड्स गुटरगूँ करते थे. मिरांडा के सामने नरूला है जहां ये लोग अक्सर मिलते थे जिसका सपना चौधरी की माँ को पता था, हालांकि सपना के पिता इस बात से अनजान थे.

प्रवीण कुमार और सपना चौधरी ने अपनी लाइफ को लव से शादी तक लेकर जाने में परिवार के लोगो से विरोध का भी सामना करना पड़ा. 

सपना चौधरी और प्रवीण कुमार का विवाह समारोह काफी निजी था और बहुत ज्यादा शोर-शराबा नहीं था, सादगी भरे समारोह में ये दोनों स्पोर्ट्स युगल शादी के बंधन में बंध गए. क्योंकि प्रवीण कुमार को  दिखावा बिलकुल पसंद नहीं है, और वह हमेशा सादगी में विश्वास रखते हैं. अपनी शादी में सपना और प्रवीण कुमार उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम के सदस्य समारोह में शामिल होंगे. मगर उस समय न्यूजीलैंड के साथ भारत का तीसरा टेस्ट मैच काफी नजदीक था तो टीम के अधिकांश प्लेयर्स अपनी तैयारियों में बिजी थे तो वे प्रवीण कुमार की शादी अटेंड नहीं कर पाए थे. हालांकि सपना चौधरी और प्रवीण कुमार की शादी में रिश्तेदार, दोस्त और खास मेहमानों सहित लगभग  3,000 लोग मौजूद थे.

अपनी शादी के लिए सपना चौधरी और प्रवीण कुमार ने कपड़ों की खरीदारी लखनऊ से की थी, जिसमें प्रवीण कुमार की फ्रेंड ज्योति यादव ने भी उनकी हेल्प की थी. 

शादी की तैयारियों के लिए प्रवीण कुमार ने लखनऊ में उड़ीसा के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी मैच को भी छोड़ दिया था, और बोर्ड अधिकारियों को कारण बताया था चोट का. मगर प्रवीण कुमार ने बेबाकी से अपनी कहने और सच्चाई न छिपाने वाले व्यवहार के कारण स्वीकार किया कि चोट का कोई कारण ही नहीं था और क्योंकि यह मेरी लाइफ की एक बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल घटना है, इसलिए शादी के लिए कुछ तैयारियां करनी थीं, तो इसलिए मैच टालने का कारण केवल चोट नहीं थी.

सपना चौधरी के पति प्रवीण कुमार एक पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी जबरदस्त स्विंग के लिए पहचाने जाते है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में इंडियन बॉलिंग अटैक को लीड कर चुके है. प्रवीण कुमार ने एक बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 18 गेंदों पर धमाकेदार 40 रन भी बनाए थे. प्रवीण कुमार के केले के झूले को उनके इंडियन फॉलोवर्स हमेशा याद करते हैं.

Read more at headlineshunt :