life story of shilpa shirodkar

शिल्पा शिरोडकर का जीवन परिचय

शिल्पा शिरोड़कर मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेत्री है और नाइंटीज में शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अदाकारा थी. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ लीड हीरोइन के तौर पे फिल्मों में काम किया और एक से बढ़ कर एक कई हिट फिल्में दी. शिल्पा शिरोडकर का जन्म 20 नवंबर 1996 को हुआ था. 

शिल्पा शिरोडकर ने सन 2000 में ब्रिटिश बैंकर अप्रेश रंजीत के साथ शादी की थी. अप्रेश रंजीत से शिल्पा शिरोडकर की एक बेटी है. शादी करने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने परिवार पर ध्यान देने के लिए फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू की शिल्पा शिरोडकर साली लगती है. दरसअल शिल्पा शिरोडकर साउथ फिल्म स्टार महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर की सगी बहन है. 

जब शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया तो उस समय उनकी आयु महज 20 वर्ष थी. शिल्पा शिरोडकर ने सन 1989 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. शिल्पा शिरोडकर की डेब्यू मूवी भ्रष्टाचार थी. अभिनय क्षेत्र में उनकी मासूमियत और खूबसूरती को दर्शकों को दीवाना बना दिया था. गांव की गोरी से लेकर शहर की मॉर्डन छोरी तक हर तरह के रोल करने वाली शिल्पा शिरोडकर की कलाकारी में गहराई थी. 

शिल्पा शिरोडकर को 1990 में आई फिल्म कृष्ण कन्हैया से असली पहचान मिली, इसमें अनिल कपूर उनके अपोजिट थे और फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद में आंखें, खुदा गवाह, गोपी किशन, मृत्युदंड जैसी बेहरीन फिल्मों से शिल्पा शिरोडकर ने खुद को बॉलीवुड में स्थापित किया. बॉलीवुड में शिल्पा शिरोडकर की लास्ट फिल्म गजगामिनी थी.

सलमान खान के सन 2024 में पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 जिसे सलमान खान होस्ट करते है, शिल्पा शिरोडकर ने एक कंटेस्टेंट के तौर पे भाग लेकर अपने फैंस को लम्बे समय बाद मनोरंजन करने का मौका दिया.

Read more at headlineshunt :