केवी कुटीर भारतीय पुरातन संस्कृति पर आधारित मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास का स्पेशल घर या कहें फार्म हाउस है. केवी कुटीर भारत की राजधानी दिल्ली के नजदीक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले की पिलखुवा तहसील में स्थित है.
केवी कुटीर एक ऐसा घर है जो इको फ्रेंडली है, एंटी बैक्टीरियल है और भीषण गर्मी में भी कूल रहता है.
कविवर कुमार विश्वास की गिनती हिंदी के चुनिंदा नामी कवियों में होती है. राम कथा को एक नए कलेवर में अपने अपने राम नामक प्रस्तुति के माध्यम जब वह लोगो के बीच लेकर गए तो उन्हें भरपूर प्यार, सराहना और प्रसिद्धि मिली.
देश विदेश और बड़े बड़े शहरों में अपने पोएट्रिक शो, सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कुमार विश्वास सामान्य जीवन में शहर के शोर-शराबे से दूर रहना पसंद करते हैं. इसीलिए उन्होंने दिल्ली के नजदीक अपने होम टाउन पिलखुवा में एक विशेष घर बनवाया है. जिसे उन्होंने केवी कुटीर नाम दिया है. देश विदेश में कथा और कविताऐं करने के बाद कुमार विश्वास को जो समय मिलता है उसे वह यही बिताते हैं.
कुमार विश्वास का यह घर केवी कुटीर सीमेंट, रोड़ी, बजरी जैसी कॉन्क्रीट कंस्ट्रक्शन की चीजों से नहीं बना है, बल्कि वैदिक प्लास्टर जैसी एनवायरनमेंट फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल इसमें किया गया है जो भीषण गर्मी में भी ठंडा रहता है.
कुमार विश्वास ने अपने एक इंटरव्यू में भी केवी कुटीर के विषय में काफी बातें की थी जिसमें उन्होंने बताया था. कि केवी कुटीर को बनाने में रत्ती भर सीमेंट का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस घर मे उन्होने पीली मिट्टी, रेत, गोबर, तमाम तरह की दालों की चूनी, चूना, लसलसे पेड़ों जैसे- आंवला, लिसोढ़ा, गूलर, शीशम आदि के अवशेष का इस्तेमाल किया है. जिसे वैदिक प्लास्टर का नाम दिया है. प्राचीन भारत में इसी पद्धति से घर बनाए जाते थे जो कि पूरी तरह ईको फ्रेंडली होते थे.
केवी कुटीर के लिए कुमार विश्वास का मानना हैं कि उनका घर पूरी तरह से एंटी-बैक्टीरियल है और गर्मी के दिनों में टेम्प्रेचर को कंट्रोलड रखता है.
कुमार विश्वास कहते हैं कि केवी कुटीर का आईडिया उन्हें ई.बी. हॉवेल की एक बुक से मिला था जिसे उन्होंने पढ़ा था. उस किताब में इस तरीके के घर का जिक्र था. तभी से उनके दिमाग में था कि ऐसा एक घर बनाना है. फिर एक राज मिस्त्री को उन्होंने खुद सारी चीजें बताईं और उसी तौर-तरीके से अपना घर तैयार करवाया.
केवी कुटीर में ही कुमार विश्वास सभी तरह के ऑर्गेनिक फल, सब्जियां, फूल उगाते हैं. वे वहाँ पर गन्ने से लेकर लौकी, तोरई नित्य प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली सब्जियां भी उगाते हैं. केवी कुटीर के सामने उन्होंने तालाब बनवा रखा है, जिसमें बतख भी पाल रखी है. इसके अलावा कई प्रकार के औषधीय पेड़-पौधे भी इसमें उन्होंने उगाये हुए है.
केवी कुटीर में एक बड़ी लाइब्रेरी और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बना हुआ है. जहां कुमार विश्वास अपने वीडियो वगैरह रिकॉर्ड करते हैं. वह सभी अथितियों से भी यहीं मिलते हैं. केवी कुटीर के अलावा कुमार विश्वास का गाजियाबाद के वसुंधरा में भी एक घर है.