life story of ayush badoni

आयुष बडोनी का जीवन परिचय

आयुष बडोनी भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा है. दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आयुष दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज है साथ ही वह दाएं हाथ से ही ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर सन 1999 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड भारत में हुआ था. इनके पिता का नाम विवेक बडोनी है, जो पेशे से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता हैं. 

आयुष बाई बर्थ उत्तराखंड के देवप्रयाग ब्लॉक के पंचायत क्षेत्र क्वेली गांव से आते है, लेकिन फिर बाद में वह दिल्ली आकर रहने लगे. आयुष की मां एक अध्यापिका है और शायद इसीलिए उनकी माता चाहती थीं कि आयुष बडोनी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, लेकिन आयुष ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलने में अधिक रूचि लेना शुरू कर दिया था.

मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने वाले आयुष बडोनी ने बलराज कुमार से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया. जिसके बाद उन्होंने सॉनेट क्रिकेट अकादमी में प्रसिद्ध कोच तारक सिन्हा के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

आयुष बडोनी राईट हैंड से बैटिंग करते है और राईट हैंड ऑफ स्पिन बॉलर भी है. किसी भी टीम एक ऑल राउंडर के तौर पे आयुष बडोनी बेहतरीन विकल्प है. गेंद से कमाल दिखाने के साथ ही आयुष बडोनी अक्सर लोअर ऑडर में एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज की भूमिका निभाते है.

9 साल की एक छोटी से आयु में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले आयुष बडोनी ने धीरे धीरे खुद को स्थापित कर लिया. भारत और श्रीलंका के बीच खेली गयी अंडर 19 की एक प्रतियोगिता में युवा आयुष बडोनी ने अपने दम पर विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए. इस प्रतियोगिता में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट के जानकारों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 

आयुष बडोनी का T20 करियर 11 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ शुरू हुआ जिसमें वह दिल्ली के लिए खेले.

2022 की आईपीएल नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आयुष बडोनी को उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा गया. लेकिन जब उन्हें टीम में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने कमाल कर दिखाया और साबित किया कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बेहतरीन सौदा है. 8 मार्च 2022 को अपने  आईपीएल करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहले मैच में ही 54 रन की शानदार पारी खेलकर धमाल मचा दिया. 

आयुष बडोनी ने 31 अगस्त 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली  प्रीमियर लीग के मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ महज 55 गेंदों पर 165 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अपनी तूफानी पारी में आयुष बडोनी ने 19 छक्के और 8 चौके लगाए और मात्र 39 गेंदों पर शतक बना डाला था. 

 

Read more at headlineshunt :

  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     माता दुर्गा के परम भक्त साधक सुदर्शन जी
  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     आयुष बडोनी का जीवन परिचय
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     प्रिया सिंह मेघवाल द फेमस बॉडी बिल्डर
  •     अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  •     कल्पना मुर्मू सोरेन वाइफ ऑफ हेमंत सोरेन
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     शरद पवार का जीवन परिचय
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय