नेहा खेडेकर वाइफ ऑफ वरुण चक्रवर्ती का जन्म 4 जनवरी 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. नेहा खेडेकर के भाई का नाम क्यारन खेडेकर और बहन का नाम मनाली खेडेकर है. मैनेजमेंट में डिग्री लेने के बाद नेहा खेडेकर ने कॉर्पोरेट जगत में फाइनेंस सेक्टर में काम भी किया है. अपनी नॉलेज, डेडिकेशन और प्रोफेशनल एक्सेलेंस के दम पर नेहा खेडेकर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में एक बेहतरीन वर्क लाइफ बैलेंस बना चुकी है.
नेहा खेडेकर को फोटोग्राफी करना बहुत अच्छा लगता है और वह अक्सर वरुण चक्रवर्ती के साथ उनके स्पेशल क्रिकेट एचीवमेंट वाले मोमेंट्स को कैप्चर करना पसंद करती है. इसके अलावा नेहा खेडेकर एक एनिमल लवर भी है. उन्हें डॉग्स और कैट्स पालना भी बहुत पसंद है. नेहा और वरुण के पास एक पालतू बिल्ली भी है जिसका नाम एस्ट्रा है.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस भी नेहा खेडेकर को बहुत पसंद है, जिसका अंदाजा उनके शो से रिलेटेड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किये गए ट्ववीट्स से चलता है. इसके अलावा नेहा खेडेकर फोटोग्राफी, ट्रेवलिंग और क्रिकेट देखना भी काफी पसंद करती है.
नेहा खेडेकर ने जीवन में वरुण चक्रवर्ती का सच्चे हमसफ़र की तरह साथ दिया है. करियर शिफ्ट से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने तक नेहा खेडेकर हमेशा वरुण चक्रवर्ती के साथ खड़ी रही है. क्योंकि नेहा, वरुण से उस समय से प्यार करती है जब वरुण चक्रवर्ती क्रिकेट और प्रसिद्धि से बहुत दूर थे.
जी हां... जैसा कि सब जानते है वरुण चक्रवर्ती प्रोफेशनली एक आर्किटेक्ट थे और क्रिकेट से उन्हें प्यार था. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती का वो हिम्मत, सहारा, और सपोर्ट नेहा खेडेकर ही बनी, जिसने वरुण को एक साधारण से आर्किटेक्ट से एक मशहूर इंडियन क्रिकेट स्टार बना दिया.
क्रिकेट इंजरीज से लेकर सलेक्शन प्रोसेस तक की कठिन परिस्थितियों तक नेहा खेडेकर ने हर समय वरुण चक्रवर्ती का साथ दिया है.
वरुण चक्रवर्ती से नेहा खेडेकर की मुलाकात कालेज के दिनों में हुई थी, जिसके कुछ समय बाद उनकी मुलाकातें बढ़ी और प्यार में बदल गयी. लम्बे समय तक लव रिलेशनशिप में रहने के बाद नेहा - वरुण के इस खूबसूरत जोड़े ने शादी करने और अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला किया.
जिसके लिए सन 2020 के स्टार्टिंग मन्थस में अपनी वेडिंग प्लान का चुके नेहा और वरुण को कोविड महामारी के चलते इसे स्थगित भी करना पड़ा था. फिर आखिरकार अपनी वेडिंग को रि सिड्यूल करते हुए नेहा खेडेकर ने 12 दिसंबर, 2020 को वरुण चक्रवर्ती से एक निजी समारोह में सादगी पूर्ण ढंग से शादी कर ली.
शादी के लगभग दो साल बाद 10 नवम्बर 2022 को नेहा खेडेकर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जो कि एक बेटा है और उसका नाम आत्मान है.
नेहा खेडेकर के पति वरुण चक्रवर्ती एक प्रोफेशनल इंडियर क्रिकेटर स्टार है और काफी सुर्ख़ियों में रहते है. मगर नेहा खेडेकर अपनी निजी लाइफ को काफी प्राइवेट रखती है और लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती है. जिसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नेहा का सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और उनके बहुत कम फॉलोअर्स हैं.
हालांकि नेहा खेडेकर, वरुण चक्रवर्ती को चीयर और सपोर्ट करने के लिए अक्सर मैचों के दौरान स्टेडियम में उपस्थित रहती है.