manasi kirloskar the best bahu of tata family

मानसी किर्लोस्कर द बेस्ट बहु ऑफ टाटा फैमिली

मानसी किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स कम्पनी की वाइस चेयरपर्सन है. मानसी किर्लोस्कर ने अपने पिता विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद कंपनी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. मानसी किर्लोस्कर के पास पहले से ही बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी रही है तो ऐसे में टाटा परिवार की नई जेनरेशन में से बिजनेस और कॉरपोरेट वर्ल्ड का सबसे अधिक एक्सपीरियंस और एक्सपोजर मानसी किर्लोस्कर के पास ही है.

लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करने वाली टाटा परिवार की ये बहू मानसी किर्लोस्कर करोड़ों की कंपनी संभालती है. अपने मायके में मानसी किर्लोस्कर पिता की इकलौती संतान होने की वजह से कंपनी की पूरी कमान और जिम्मेदारी उठाने का उनको लम्बा अनुभव है. 

मानसी किर्लोस्कर टाटा बखूबी किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड की कमान संभालती है. किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ भी वही हैं. मानसी किर्लोस्कर के पास करोड़ों रुपये के मार्केट कैप वाले ​किर्लोस्कर समूह की जिम्मेदारियां है. किर्लोस्कर ब्रदर्स, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड, एनवायर इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड और जीजी दांडेकर मशीन वर्क्स लिमिटेड जैसी अन्य कंपनियों की कमान भी मानसी किर्लोस्कर के हाथों में ही है.  

इसके अलावा इनोवा, फॉर्च्यूनर, कैमरी जैसी लग्जरी गाड़ियों को बनाने वाली टोयोटा कंपनी को भारत में लाने का श्रेय किर्लोस्कर मोटर को जाता है और इस टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को संभालती है टाटा खानदान की बहू मानसी किर्लोस्कर.

मानसी नोविल टाटा के इकलौते बेटे नेविल टाटा की पत्नी हैं. किर्लोस्कर परिवार की इकलौती बेटी मानसी किर्लोस्कर की शादी सन 2019 में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई थी. मानसी किर्लोस्कर की शादी बहुत सादगी, संजीदगी के साथ केवल परिवार जनों की उपस्थिति में हुई थी. इस तरह से मानसी किर्लोस्कर टाटा परिवार में शामिल होने के बाद मानसी टाटा बन गई.  

नेविल टाटा के पास टाटा ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड की जिम्मेदारियां हैं. इसके अलावा नोविल टाटा  वेस्‍टसाइड, स्‍टार बाजार और लैंडमार्क स्‍टोर्स  जैसे ब्रांडस को भी देखते हैं. रतन टाटा का देहांत 9 अक्टूबर 2024 को होने के बाद टाटा ग्रुप की कमान उनके सौतेले भाई नोएल टाटा के हाथों में आ गयी. नोएल टाटा को रतन टाटा का उत्तराधिकारी बनाया गया और उन्हें टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई. इसी दौरान नोएल टाटा की बहूरानी मानसी किर्लोस्कर भी चर्चा में आ गयी थी, जो खुद भी मशहूर कार कंपनी की मालकिन है.  

टाटा ग्रुप और उनकी कंपनियों का नियंत्रण टाटा ट्रस्ट करती है. रतन टाटा के बाद से नोएल टाटा इस ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो वहीं उनकी बहू मानसी किर्लोस्कर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कमान संभाल रही है.   

रतन टाटा के घर की इस बहू का भी टाटा ग्रुप के कारोबार को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में अहम योगदान रहा है.  

Read more at headlineshunt :