आशुतोष शर्मा का जन्म रतलाम में हुआ था जबकि उनका पालन पोषण इंदौर में हुआ था. आशुतोष शर्मा राइट हैण्ड बैट्समैन है और 2024 में पंजाब किंग्स की टीम से आईपीएल में अपने क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था. आशुतोष शर्मा ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मसक्कत की है.
क्रिकेट खेलने के लिए आशुतोष शर्मा ने महज आठ साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. आशुतोष शर्मा के जीवन में से एक ऐसा समय भी आया था जब उन्होंने अपना पेट पालने के लिए क्लब मैचों में अंपायरिंग भी की.
10 साल की उम्र से ही आशतोष शर्मा ने खाना भी खुद से खाना शुरू कर दिया था, कपड़े भी खुद धोने लगे थे. जब MPCA एकेडमी में आशुतोष शर्मा को पूर्व इंडियन क्रिकेटर अमय खुरसिया का साथ मिला तो उनके जीवन को नई उड़ान मिली. आशुतोष शर्मा ने रेलवेज के लिए भी खेला है जहां वह कोच और सेलेक्टर्स को खुश करके उनका फेवरेट बन गए.
आशुतोष शर्मा अक्टूबर 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 11 गेंदों में फिफ्टी लगाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आशुतोष शर्मा की यह पारी एक नया रिकॉर्ड था, जिसने युवराज सिंह के तब से लगभग 16 साल पुराने सन 2007 के पहले टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाये गए 12 गेंदों की फिफ्टी को तोड़ दिया था.
आशुतोष शर्मा की क्रिकेट जर्नी में नमन ओझा का बड़ा सहयोग है. नमन ओझा भी रतलाम से ही आते है और आशुतोष शर्मा की उन्होंने समय समय पर काफी मदद की है. आशुतोष शर्मा खुद कहते है कि जब वह एक बच्चे थे तो, अक्सर नमन भाई को खेलते हुए देखते थे. इसी तरह मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया. आशुतोष शर्मा ने एमपी के लिए अपना टी20 क्रिकेट डेब्यू नमन ओझा की कप्तानी में ही किया था.
2024 में जब आईपीएल का सत्रहवां संस्करण खेला गया तो आशुतोष शर्मा ने अपनी बेहरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. इसी दौरान जब टी 20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया जाना है उस से पहले आशुतोष शर्मा ने ट्विटर पर अपनी दावेदारी के लिए एक कविता पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जो कि कुछ इस प्रकार है.
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं..
दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएं.. कुछ कर जाएं…
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोगे..
अपनी हद रौशन करने से, तुम मुझको कब तक रोकोगे…
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ, शीशे से कब तक तोड़ोगे..
मिटने वाला मैं नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…
मैं सागर से भी गहरा हूँ, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे..
चुन-चुन कर आगे बढूँगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…
तुम मुझको कब तक रोकोगे, तुम मुझको कब तक रोकोगे….
2024 में जब भारत ने टी 20 विश्वकप जीता तो चैम्पियंस टीम भारत के स्टार खिलाडी विराट कोहली, रोहित शर्मा, और रविंद्र जडेजा ने टी 20 क्रिकेट से यह कहते हुए संन्यास की घोषणा कर दी कि अब युवा खिलाडियों को जिम्मेदारी संभालनी होगी. विश्वकप 2024 के तुरंत बाद भारत को जिम्बाब्वे से टी 20 टूर्नामेंट खेलना था तो नयी टीम की घोषणा की गयी और चूँकि आईपीएल 2024 में आशुतोष शर्मा धमाल मचा चुके थे तो उनको भारतीय टीम में चुना गया.
टी 20 के अपने इंटरनेशनल डेब्यू में अभिषेक शर्मा कोई रन न बना सके मगर अगले ही मैच में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी करी कि रिकार्डों की झड़ी लगा दी. अपने दूसरे टी 20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक लगाया. अपनी इस आतिशी पारी में अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रमक बैटिंग की और महज 46 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया. अपनी पहली अंतराष्ट्रीय शतकीय पारी में आशुतोष शर्मा ने 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शतक लगाया और लगातार तीन छक्के लगाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पूरा करने वाले तब वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने. उस समय तक उनके पहले केवल शुभमन गिल ने 2023 में वनडे क्रिकेट में बैक टू बैक छक्कों के साथ दोहरा शतक पूरा किया था.
आईपीएल 2024 में आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स द्वारा पहली बार आईपीएल के लिए उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा गया था. अपने पहले ही सीजन से आशुतोष शर्मा क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित करने में सफल रहे थे और सीजन के 11 मैचों में आशुतोष शर्मा ने 167 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाये थे, जिनमे उनका हाईएस्ट स्कोर 61 रन था. हालांकि फ्रेंचाइजी ने सीजन के बाद आशुतोष को रिलीज कर दिया था.
फिर आशुतोष शर्मा ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर बेस प्राइज 30 लाख से एंटरी की, लेकिन देखते ही देखते उन पर लगने वाली बोली बढ़ती चली गयी. इंडियन प्रेमियर लीग के 18 वें सीजन 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आशुतोष शर्मा को 3.80 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में खरीदा. यह आशुतोष के लिए एक बड़ा करियर एचीवमेन्ट साबित हुआ.