anushka chaudhary maam a chemistry teacher

अनुष्का चौधरी मैम ए केमिस्ट्री टीचर

अनुष्का चौधरी मैम का जन्म 2 जुलाई 1994 को श्रीगंगानगर, राजस्थान में हुआ था. अनुष्का चौधरी मैम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कालेज से केमिस्ट्री में मास्टर्स की हुई है. फिजिक्स वल्लाह इंस्टीट्यूट से जुड़ने से पहले वह आकाश इंस्टीट्यूट कोटा और मोशन इंस्टीट्यूट कोटा जैसे प्रसिद्ध संस्थानों  में अपनी सेवाएं दे चुकी है.  

अनुष्का चौधरी मैम एक टीचर, एजुकेटर, केमिस्ट्री मेंटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रह चुकी है. अनुष्का चौधरी मैम, फिजिक्स वल्लाह में केमिस्ट्री की ब्रांच फिजिकल केमिस्ट्री पढ़ाने के लिए चुनी गयी थी.  फिजिक्स वल्लाह में अपनी केमिस्ट्री पढ़ाने के अलग अंदाज से अनुष्का चौधरी मैम को बहुत पॉपुलैरिटी मिली.

एक बार अनुष्का चौधरी मैम ने अपनी क्लास के दौरान किसी स्टूडेंट को गलती से बेबी बोल दिया था. जिस पर लोगो ने उनको ट्रोल भी किया था, जो अनुष्का चौधरी मैम को बिलकुल अच्छा नहीं लगा था. 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अनुष्का चौधरी मैम काफी सक्रिय रहतीं हैं, इसलिए इनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी अधिक फोल्लोवेर्स है.

Read more at headlineshunt :