youtube ceo neal mohan

नील मोहन यूट्यूब के सीईओ

यू ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह नील मोहन ने ली.

भारतीय मूल के नील मोहन से पहली वोजिकी ने नौ सालों तक विश्व की सबसे बड़ी वीडियो साइट का निर्देशन किया. नील मोहन भारतीय-अमेरिकी है जो अब तक यू ट्यूब के मुख्य उत्पाद अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। नील मोहन ने 2008 में यूट्यूब की पेरेंटिंग कंपनी गूगल को ज्वाइन किया था.

लगभग 15 वर्षों तक, नील मोहन और वोजिकी ने कई प्रोजेक्ट्स पर मिलकर कार्य किया है. 2008 से नील मोहन गूगल में काम कर रहे थे, जहाँ पर उनके उम्दा प्रदर्शन के बाद में उनको प्रदर्शन और वीडियो विज्ञापनों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भूमिका में 2015 में यूट्यूब में भेजा गया. नील मोहन को यूट्यूब में मुख्य उत्पाद अधिकारी नियुक्त किया गया था.

अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए नील मोहन ने यूट्यूब शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्स्क्रिप्शन्स को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया और उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उनको यूट्यूब का सीईओ बनाया गया.

Read more at headlineshunt :