प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका बिंद्रा उनकी दूसरी पत्नी है. विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर 2023 को यानिका से शादी की थी. यानिका दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद क्षेत्र के चंदर नगर की रहने वाली हैं. शादी के समय यानिका की उम्र 30 साल थी और वह विवेक बिंद्रा से 41 साल छोटी थी.
हालांकि यानिका से इस शादी के कुछ घंटों बाद ही विवेक बिंद्रा ने अपनी दूसरी पत्नी यानिका की बंद कमरे में बेरहमी से पिटाई की. इस शादी के महज आठ दिन बाद 14 दिसंबर को ही नोएडा सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि यह सब 22 दिसंबर को मीडिया में सबके सामने आया और लोगो को इसके बारे में पता चला.
यानिका की ओर से विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफ आय आर में लिखा गया है कि, विवेक बिंद्रा ने बंद रूम में उनको थप्पड़ मारे, बाल उखाड़े, गालियां दीं और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे यानिका के पूरे शरीर पर चोटें आईं. जिसकी वजह से यानिका के कान का पर्दा भी फट गया है, इस विषय में हॉस्पिटल से यानिका का एक वीडियो भी सामने आया है. यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने अपनी बहन की ओर से विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया. विवेक ने एफआईआर में कहा है कि, उनकी बहन यानिका को विवेक ने एक कमरे में बंद कर दिया था.
आरोप है कि विवेक की पिटाई की वजह से यानिका के कान पर्दा फट गया है, उनको ठीक से सुनने में भी परेशानी हो रही है. इस घरेलू उत्पीड़न के बाद यानिका को दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट हुआ.
विवेक बिंद्रा ने पर अपनी पत्नी यानिका के फोन तोड़ देने का आरोप भी लगा है. नोएडा पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष गहन जांच की जाएगी जिसके बाद उचित कदम उठाए जाएंगे.
विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में यानिका से दूसरी शादी की थी. विवेक बिंद्रा की पहली शादी गीतिका सबरवाल से हुआ था जिनसे उनका विवाद चल रहा है. और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. विवेक बिंद्रा और गीतिका सबरवाल की शादी से एक बेटा भी है. पहली पत्नी से गीतिका से विवाद के बाद भी विवेक ने यानिका से 06 दिसंबर 2023 को दूसरी शादी कर ली थी.