वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( डब्ल्यूटीसी ) क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आई सी सी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक टेस्ट सीरीज है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( डब्ल्यूटीसी ) 2023 में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला गया. डब्ल्यूटीसी 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंटस टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया 68.52 अंकों के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी और भारत 60.29 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी भारत ने पहले दोनों WTC फाइनल खेले. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019-2021 सीजन में 17 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें वह 12 मैचों में जीत और 4 मैचों में हारकर फाइनल में पहुंची थी.
सन 2021 में न्यूजीलैंड द्वारा भारत को आठ विकेट से हराया गया था.