अजय बंगा वह नाम है जो विश्व बैंक के सीईओ बनने से पहले मास्टरकार्ड के सीईओ रहे. भारत में पले-बढ़े, और भारतीय संस्थानों में पढ़ाई करने वाले अजय बंगा, ने कोई भी कोर्स या प्रशिक्षण विदेश में नहीं किया है.
अजय बंगा का मानना है कि जीवन में 50 प्रतिशत सफलता भाग्य से मिलती है. बाकी आपकी कड़ी मेहनत और ऑपर्चुनिटी को ग्रैब करने की क्षमता है.
अजय बंगा के विश्व बैंक का सीईओ बनने से पहले डेविड मालपास वर्ल्ड बैंक के सीईओ थे और जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा अजय बंगा को विश्व बैंक के सीईओ पद के लिए नॉमिनेट किया गया.
अजय बंगा विश्व बैंक का सीईओ बनने से पूर्व एक शानदार करियर से गुजरते हुए लगभग तीन दशकों तक अजय बंगा एक सफलतम बिजनेस लीडर और आंत्रप्रेन्योर की भूमिकाओं का जबरदस्त निर्वहन किया है. कई कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में अजय बंगा ने काफी समय दिया है.
विश्व बैंक अजय बंगा की लीडरशिप में जलवायु परिवर्तन से अधिक प्रभावी ढंग से निपटना चाहता है. विश्व बैंक में भारत के साथ विश्व के अन्य 188 देश सदस्य हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन द्वारा अजय बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया, और वह इस भूमिका के लिए नामित एकमात्र उम्मीदवार थे.
2023 में भारत के G 20 प्रेसीडेंसी के समय मेन पॉइंट्स में से एक मल्टीलेट्रल डेवलपमेंट बैंक्स में इम्प्रूव्मेंट्स के लिए अजय बंगा को तात्कालिक यू एस ए प्रेजिडेंट जो बिडेन ने विश्व बैंक को अनुकूलित करने का कार्य सौंपा.
अजय बंगा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स किया है. इसके अलावा, वह आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करके मैनेजमेंट की पढ़ाई भी कर चुके हैं. बैंकिंग सेक्टर में किये गए योगदान के लिए अजय बंगा को वर्ष 2016 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्मान पद्मश्री से पुरस्कृत किया जा चुका है.
अजय बंगा का पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा है, उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे जिले के खड़की में 10 नवंबर सन 1959 को हुआ था. हालांकि बाद में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता ले ली.
उनके पिता हरभजन सिंह बंगा सेना में अधिकारी थे और मां श्रीमती जसवंत बंगा ग्रहणी है. पिता के सेना में होने और ट्रांसफर्स के चलते अजय बंगा ने अपनी स्कूलिंग सिकंदराबाद, जालंधर, दिल्ली और हैदराबाद के स्कूलों में की है. उनके एक भाई एमएस बंगा यूनिलीवर कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत हैं. अजय बंगा की शादी ऋतु बंगा से हुई है.
मूल रूप से अजय का परिवार पंजाब के जालंधर जिले से सम्बन्ध रखता है. अजय बंगा के दादा एक डॉक्टर थे.