who is prveen sood

कौन है प्रवीण सूद

प्रवीण सूद को मई 2023 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक से केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. प्रवीण सूद से पहले सुबोध कुमार जायसवाल इस पद पर नियुक्त थे, जिनका कार्यकाल 25 मई को 2023 को पूर्ण हुआ. इसके बाद प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्त किया गया.

सीबीआई निदेशक के लिए प्रवीण सूद के नामांकन को एक उच्च-स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और संसद में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे.

प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर से आते है और 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. सुबोध जायसवाल के बाद प्रवीण 2023 में देश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.

प्रवीण सूद काफी मजबूत शैक्षिक पृष्ठभूमि से आते है. वह IIT-दिल्ली, IIM-बैंगलोर और न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. 

एक अधिकारी के तौर पे प्रवीण सूद 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, मगर मई 2023 में उन्हें दो साल के  निश्चित कार्यकाल के साथ सीबीआई निदेशक नियुक्त कर दिया गया था. इससे पहले कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक, और उससे पहले बेल्लारी और रायचूर जिलों के पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रवीण सूद ने बेहतरीन काम किया है. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक रहते हुए पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) और बेंगलुरु शहर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात), के साथ ही मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त के अतिरिक्त प्रभारों को भी प्रवीण सूद ने बखूबी निभाया. इसके अलावा आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में भी काम किया है.

बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए टेक्नॉलोजी का उपयोग करने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रवीण सूद की पहल ने उन्हें 2011 में यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के सबसे नवीन उपयोग के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड और प्रिंस माइकल इंटरनेशनल रोड सेफ्टी अवार्ड जैसे पुरस्कार दिलाये. 

एडिशनल पुलिस महानिदेशक (कंप्यूटर विंग) के रूप में अपने कार्यकाल में, प्रवीण सूद ने पुलिस स्टेशनों को सेंट्रल नेटवर्क से कनेक्ट करके रियल टाइम सुपरविजन और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग करने के लिए कर्नाटक में क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को इम्प्लीमेंट करने के चुनौतीपूर्ण कार्य को क्रियान्वित किया.

राजनीतिक मसलो से भी प्रवीण सूद को दो - चार होना पड़ा है जब मार्च 2023 में, कर्नाटक कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहते हुए अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी, तो कुछ ही महीनो बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीत लिए. कांग्रेस पार्टी ने व्यापक बहुमत से कर्नाटक चुनाव जीता, मगर तभी केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रवीण सूद को कर्नाटक पुलिस महानिदेशक से विमुक्त कराके अगले दो वर्षों के लिए सीबीआई निदेशक भारत सरकार के रूप में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. 

दरसअल डीके शिवकुमार ने मार्च 2023 में कहा था कि डीजीपी राज्य में भारतीय जनता पार्टी का पक्ष ले रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि कर्नाटक पुलिस प्रभारी प्रवीण सूद द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगभग 25 मामले दर्ज किए गए, लेकिन भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ.

प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक के रूप में नियुक्त किये जाने पर राजनीतिक गलियारों में बातें चली कि बीजेपी जब एमपी हारी तो एमपी कॉडर के आईपीएस ऋषि शुक्ला को सीबीआई चीफ बनाया गया. बीजीपी जब महाराष्ट्र हारी तो महाराष्ट्र के आईपीएस सुबोध जायसवाल को सीबीआई चीफ बनाया गया. अब कर्नाटक हारी तो कर्नाटक के प्रवीण सूद सीबीआई चीफ बनाये गये है.

Read more at headlineshunt :