गूगल का वार्षिक इवेंट सन 2008 से प्रत्येक वर्ष कम्पनी द्वारा आयोजित किया जा है. इस इवेंट को Google I/O के नाम से जाना जाता है जिसमें प्रयोग किये गए I/O शब्द का मतलब "Input और Output" से है.
Google I/O 2023 की बात करें तो गूगल ने 2023 के अपने वार्षिक इवेंट Google I/O 2023 में कई नए गेजेट्स और नई टेक्नोलॉजी को लोगों के उपलब्ध कराने की जानकारी दी. 10 मई 2023 की रात में गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट Google I/O 2023 आयोजित किया गया. यह इवेंट कैलिफोर्नियां में आयोजित किया गया, जिसे लोगो द्वारा लाइव भी देखा गया. गूगल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया था.
2023 का Google I/O इवेंट अपने आप में काफी विशेष रहा, क्योंकि कंपनी द्वारा इसमें अपने पहले पिक्सेल टैबलेट के साथ अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन शोकेस किया. इस इवेंट में गूगल ने Pixel 7a को ऑफिशियली लॉन्च भी किया.
Google I/O 2023 में ये विशेष प्रोडक्ट्स गूगल द्वारा लॉन्च किये गए :
एंड्रॉइड 14 : Google ने अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 14 लॉन्च किया. हालांकि गूगल द्वारा एंड्रॉइड 14 का डेवलपर प्रीव्यू पहले ही रोल आउट किया जा चुका था, इसके आधिकारिक रोलआउट 2023 के आखिर में अक्टूबर माह तक शुरू होने की उम्मीद है.
गूगल पिक्सेल फोल्ड : Google ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन, पिक्सेल फोल्ड को भी इस I/O 2023 इवेंट में लांच किया है. हालांकि, पिक्सेल फोल्ड के कई फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं और इस पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन के 7.6 इंच की प्राइमरी स्क्रीन और 5.8 इंच की कवर स्क्रीन को लोगो को खूब पसंद आने की उम्मीद की जा रही है.
पिक्सल 7A : Pixel 7A को भी गूगल द्वारा लेटेस्ट Google Tensor G2 प्रोसेसर के साथ प्रस्तुत किया गया. पिक्सल 7A स्मार्टफोन को 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ लांच किया गया. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया गया.
इसके साथ ही गूगल ने अपने इस वार्षिक इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी खुलकर बात की है. सर्चिंग की दुनिया की इस दिग्गज कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेस में हालांकि माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के AI टूल्स से जबरदस्त टक्कर का सामना करना पड़ रहा है.
Palm2 : Google I/O 2023 इवेंट में इन्होने अपने लेटेस्ट और सबसे एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल Palm2 को भी लॉन्च किया है.