विदित गुजराती एक मशहूर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं. उनका पूरा नाम विदित संतोष गुजराती. जनवरी 2013 में विदित गुजराती ग्रैंडमास्टर बने थे.
विदित गुजराती का जन्म 24 अक्टूबर 1994 को नासिक में हुआ था. विदित गुजराती के पिता का नाम संतोष गुजराती और मां का नाम निकिता संतोष गुजराती हैं. विदित गुजराती ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन फ्रावाशी अकादमी से ली है.
बहुत कम उम्र से ही विदित गुजराती ने शतरंज की ट्रेनिंग लेना शुरु कर दिया था और सन 2006 में, वह U12 ग्रुप में एशियन यूथ चैंपियनशिप में रनर अप रहे थे.
फिर 2008 में विदित गुजराती ने चेन्नई में वेलम्मल 45वीं नेशनल ए चेस चैंपियनशिप में 13 में से 7 अंक हासिल करके इंटरनेशनल मास्टर (U14) का पुरस्कार जीता था. सन 2008 में ही, उन्होंने ओपन U14 वर्ग में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप भी जीती थी, और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बने थे.
विदित गुजराती सन 2009 में विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप के U16 श्रेणी में भी रनर अप बने थे.
सन 2011 में चेन्नई में आयोजित हुई U20 खिलाड़ियों की विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप में, विदित गुजराती ने 11 में से 8 अंकों के साथ जीत दर्ज करते हुए, अपना पहला ग्रेंड मास्टर टाइटल जीता था.
विदित गुजराती ने फिडे ग्रांड प्रीक्स 2022 के पहले चरण में, पूल सी में 3/6 का स्कोर बनाते हुए डेनियल दुबोव के साथ दूसरे स्थान साझा किया था.
24 नवम्बर 2024 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट करने पर भी विदित गुजराती सुर्ख़ियों में आ गए थे. विदित गुजराती ने अपनी शादी की कुछ फोटोग्राफ्स और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किये थे, जिनमे विदित अपनी वाइफ निधि कटारिया के साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे है.
विदित गुजराती की वाईफ का नाम निधि कटारिया है और वह एक होमियोपैथिक डॉक्टर है.
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डाली गयी इस पोस्ट ने विदित गुजराती के फैंस और फॉलोवर्स को अचम्भे में डाल दिया था. मगर विदित के चाहने वालो ने उनको अपने जीवन की नयी यात्रा शुरू करने के लिए शुभकामनाएं और प्यार दिया. उनकी इस पोस्ट पर फैंस की बहुत सारी सुन्दर प्रतिक्रियाएं आयी.
जिस समय विदित की यह पोस्ट आयी तब भारत के बड़े शतरंज खिलाडी गुकेश डोमराजू सिंगापुर में वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में चीन के लिंग डिरेन के खिलाफ खेल रहे थे. शतरंज की दुनिया में ये खबर और हाइलाइट हो गयी, जब वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मशहूर चेस कॉमेडियन और स्ट्रीमर समय रैना ने विदित की पोस्ट को लेकर मजाकिया स्टेटमेंट दे दी.
दरअसल समय रैना मशहूर चैनल चैसबेस इन्डिया पर वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप 2024 की खिताबी भिड़ंत की अपने साथी कमेंटेटर्स तानिया सचदेव और साहिल टिक्को के साथ लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे. इस मैच में भारत के लिए गुकेश डोमराजू खिताबी मुकाबला खेल रहे थे, तो अपनी हाजिर जवाबी और बेहतरीन कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले समय रैना ने विदित गुजराती की शादी वाली पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, अब यह विदित के लिए समापन है और गुकेश के लिए शुरुआत है.
समय रैना की इस मजाक मस्ती के अंदाज में कही गयी विदित की शादी की खबर ने, उनकी स्ट्रीम पर बैठे साथी कमेंटेटर्स को भी हिला दिया और माहौल को खुशनुमा बना दिया. साथी कमेंटेटर, चेस की दुनिया का जाना माना चेहरा तानिया सचदेव जो कि विदित गुजराती की बहुत अच्छी फ्रेंड भी है, को अचंभित कर दिया और तानिया का फेस देखने लायक था.
खबर सुनते ही खुशी और प्रसन्नता से भरी तानिया सचदेव ने विदित के लिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मै विदित के लिए बहुत खुश हूँ और सच में वह दुनिया की सारी खुशिया डिजर्व करते है. तानिया ने स्ट्रीम पर अपनी इमोशनल और गर्मजोशी वाली प्रतिक्रिया से साथी कमेंटेटर्स को बेहतरीन जवाब दिया और स्ट्रीम को एक क्लासिक टच. .
विदित गुजराती मार्च 2025 में क्वालीफाइंग स्पर्धा के फाइनल में रिचर्ड रैपॉर्ट को 1.5-0.5 से हराकर फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर के पेरिस चरण में 12वें और अंतिम प्रतिभागी बने. इसके साथ ही विदित इस प्रतियोगिता में पहुंचने वाले चौथे भारतीय भी बने, उनसे पहले तत्कालीन विश्व चैंपियन डी गुकेश, टाटा स्टील शतरंज चैंपियन आर प्रग्गनानंद और दुनिया के नंबर 5 अर्जुन एरिगैसी अप्रैल 2025 में होने वाली फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर पेरिस सेक्शन में क्वालीफाई कर चुके थे.
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर के पेरिस चरण में विदित गुजरती का मैच उनकी शादी के मात्र 4 दिन बाद खेला जायेगा. फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर का पेरिस चरण 7 से 14 अप्रैल 2025 के बीच खेला जायेगा. विदित गुजराती अप्रैल में अपनी मंगेतर और पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर निधि कटारिया से शादी करने जा रहे हैं.