विधि सांघवी एक मशहूर बिजनेस वूमन है. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की विधि सांघवी ने दिसंबर 2024 में 4.35 लाख करोड़ रुपये की बड़ी हेल्थ इंडस्ट्री में अपने प्रभाव से सुर्खियां बटोरी.
सन फार्मा में वाइस चेयरमैन और कस्टमर हेल्थ सर्विसेज, पोषण और भारत वितरण प्रमुख के पद बेहतरीन काम कर चुकी विधि सांघवी ने एक दशक से भी अधिक समय तक एमएनसी की स्ट्रेटेजी और प्लानिंग को में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.
दिलीप सांघवी की ये बेटी विधि सांघवी अपने भाई आलोक सांघवी के साथ उनकी संस्था और बिजनेस की उत्तराधिकारी है. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2024 में विश्व की चौथी सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक दवा कंपनी है, जिसका वैश्विक राजस्व 2024 में 5.4 बिलियन डॉलर था. एम एन सी को 43 विनिर्माण सुविधाओं का समर्थन प्राप्त है, और यह विश्व के 100 से अधिक देशों को हेल्थ प्रोफेशनल्स और पेसेंट्स द्वारा अच्छी क्वालटी की रिलायबल,सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराती है.
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से इकोनॉमिक में ग्रेजुएट विधि सांघवी अपने पिता दिलीप सांघवी की विरासत सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज को सही दिशा में आगे बढ़ाने की सही दावेदार है. सन 2024 में दिलीप सांघवी भारत के सबसे अमीर हेल्थकेयर अरबपति थे, जिनकी कुल संपत्ति दिसंबर, 2024 तक लगभग 29.2 बिलियन डॉलर आंकी गयी थी.
गोवा के मशहूर उद्योगपति शिव और रंजना सालगांवकर के बेटे विवेक सालगांवकर की पत्नी विधि सांघवी बड़ी बिजनेस सम्बन्धो से घिरी है, विधि सांघवी के ससुर शिव सालगांवकर के भाई दत्तराज सालगांवकर की शादी दीप्ति अंबानी से हुई है. दीप्ति अंबानी मुकेश और अनिल अंबानी की बहन है.
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी में भी विधि सांघवी एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य करती है. SPARC, सन फार्मा की एक सहायक कंपनी है जो क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल उत्पादों पर बेस्ड है.
इससे पहले विधि सांघवी सन फार्मा इंडिया के लिए मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी काम कर चुकी है.
प्रोफेशनल करियर में कंपनी के अलावा, विधि सांघवी एक ह्यूमेनेटेरियन के तौर पे मेन्टल हेल्थ की भी वकालत करती रही हैं और उन्होंने एक नॉन प्रॉफिटेबल आर्गेनाइजेशन मान टॉक्स की स्थापना भी की है. जो लोगो को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता के लिए प्रोत्साहित करती है.