वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अपनी एंगेजमेंट की फोटोज 10 जून 2023 को शेयर की तो हर और से उन्हें बधाइयाँ देने वालों का तांता लग गया. उनकी एंगेजमेंट रिंग और प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएँ दोनों ही गजब है.
अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने शुक्रवार 9 जून 2023 को एक इंटिमेट इवेंट में एंगेजमेंट की जिसके दो दिन बाद इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट किया गया. इस ब्यूटीफुल कपल ने 10 जून 2023 को आधी रात में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की पहली तस्वीरें शेयर कीं. कैंडिड इमेजिज में दोनों अपनी अंगूठियां दिखाते नजर आ रहे हैं. वरुण तेज जहां सफेद कुर्ता पायजामा पहनाने खूबसूरत दिख रहे थे, तो वहीं लावण्या भी हल्के हरे रंग की साड़ी पहनकर कुछ कम नहीं लग रही थी.
लावण्या त्रिपाठी ने अपनी ड्रेस को पारंपरिक गहनों के साथ पेयर किया और अपने बालों को लूज बन में बांधा, जिसने उनकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा दिए.
एंगेजमेंट की तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, फाउंड माय लव.....