उत्कर्षा पवार मशहूर क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ की पत्नी होने के साथ ही खुद भी एक बेहतरीन क्रिकेटर है. उत्कर्षा पवार जितना अपने खेल के लिए जानी जाती है उतना ही अपनी खूबसूरती के लिए भी लोगो द्वारा पसंद की जाती है. इस तरह उत्कर्षा पवार एक स्टार सेलेब्रिटी है.
उत्कर्षा पवार का जन्म पुणे में हुआ था. जब उत्कर्षा महज 11 साल की थी तभी से वह क्रिकेट की दीवानी हो गयी थी. हालांकि उत्कर्षा पवार इससे पहले बचपन में क्रिकेट के साथ-साथ कथक डांस करना भी बहुत पसंद करती थी, मगर उन्होंने इस पर तरजीह देते हुए क्रिकेट को अपना करियर चुना और फिर इस क्षेत्र में अपना हंड्रेड पर्सेंट देते हुए खुद को साबित भी किया.
उत्कर्षा पवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना आइडियल मानती है और उनकी गेंदबाजी बहुत पसंद करती है. जहीर खान को रोल मॉडल मानते हुए उत्कर्षा पवार ने क्रिकेट को करियर बनाने के लिए पहले तो अपने पिता को मनाया. फिर पिता ने उत्कर्षा पवार को कोच अनवर शेख की देख रेख में क्रिकेट की बारीकियां सीखने की व्यवस्था की. कोच अनवर शेख ने उत्कर्षा पवार को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में प्रतिस्थापित करने में मदद की.
महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुकी उत्कर्षा पवार टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. उत्कर्षा पवार ने पुणे के न्यूट्रिशन एंड फिटनेस साइंस इंस्टीट्यूट से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए पढाई भी की है. इसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्कर्षा पवार ने क्रिकेट से लगभग 18 महीने का ब्रेक भी लिया था.
उत्कर्षा पवार ने मशहूर भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ के साथ दो साल तक प्रेम सम्बन्ध में रहने के बाद 3 जून 2023 को रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक नार्मल समारोह में में शादी की. जब इनका प्रेम प्रसंग चल रहा था तो ये पूरी तरह सावधान थे कि इस बारे में किसी को पता न चले. मगर जब उत्कर्षा पवार और रुतुराज गायकवाड़ ने अपने प्यार के बारे घरवालों को बताया तो दोनों ही परिवार शादी के लिए आसानी से मान गए.
उत्कर्षा पवार वूमेंस आईपीएल में भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी है और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित भी किया है.
आईपीएल 2023 के फाइनल में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीती तो उनके पति रुतुराज गायकवाड़ उसका हिस्सा थे और उत्कर्षा पवार उस मैच में रुतुराज को सपोर्ट करने के लिए वहा उपस्थित थी. जीत के बाद उत्कर्षा पवार और रुतुराज गायकवाड़ ने विनर्स ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थीं. साथ ही ही मशहूर क्रिकेट लेजेंड महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी दोनों ने तस्वीरें ली थी.