द साबरमती रिपोर्ट फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के जलने की घटना पर बेस्ड है. यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. जब साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में उपद्रवियों की भीड़ ने आग लगा दी थी. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना पत्रकारों की भूमिका में हैं, जो इस घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए साथ आते हैं.
नवम्बर 2024 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें विक्रांत मैसी का दमदार अंदाज देखने को मिला. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया, इसे देखकर फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और अधिक बढ़ गयी है. द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है.
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गयी.