राधिका गुप्ता मशहूर इंडियन बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं. राधिका एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट नामक कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी ई ओ) हैं. राधिका ने एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट में मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड्स के बिजनेस हेड के रूप में अपना करियर शुरु किया था, जिसमें टीम के निवेश, वितरण और प्लेटफॉर्म के लिए रणनीतिक दिशा तय करने जैसी बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.
भारत की प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधक कम्पनी राधिका गुप्ता पहली महिला प्रमुख बनी और उन्होंने देश का पहला घरेलू हेज फंड स्थापित किया था. राधिका गुप्ता एक पब्लिक स्पीकर भी हैं. उनकी द गर्ल विद ए ब्रोकन नेक नामक एक यूट्यूब पॉडकास्ट वीडियो बहुत फेमस है.
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में ग्रेजुएट राधिका गुप्ता ने, व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र और मूर स्कूल से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में संयुक्त डिग्री ली हुई है.