tejal hasabnis the indian woman cricketer

तेजल हसबनीस द इंडियन वूमन क्रिकेटर

तेजल हसबनीस यंग इंडियन वूमन क्रिकेट प्लेयर है. तेजल हसबनीस का जन्म 16 अगस्त, 1997 को हुआ था. 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन वूमेंस टीम की ओर से न्यूजीलैंड वूमेंस के खिलाफ तेजल हसबनीस ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया.

इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की, और तेजल हसबनीस को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली. मौके को भुनाते हुए तेजल हसबनीस ने अपने करियर के पहले अवसर का पूरा फायदा उठाया. 

तेजल हसबनीस डोमेस्टिक क्रिकेट में महाराष्ट्र और वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए कन्सिस्टेंटली अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले तेजल हसबनीस 3 प्रथम श्रेणी मैच, 22 सीमित ओवरों के मैच और 22 महिला टी20 मैच खेल चुकी थी. सन 2018-19 सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी सीजन के लिए इंडिया ग्रीन टीम में तेजल हसबनीस का सेलेक्शन उनकी क्षमता और कड़ी मेहनत का ही सबूत था.

अगस्त 2024 में जब तेजल हसबनीस ने इंडिया ए वूमेंस के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया तो उन्हें सीनियर इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के लिए चुना गया. इस दौरे पर उन्होंने तीन मैचों में 55.33 की शानदार औसत और 75.79 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.  तेजल हसबनीस ने पारी को संभालने की अपनी क्षमता का इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और साथ ही जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बनाये. इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने दबाव में शांत रहकर खेलने का भी बेहतरीन परिचय दिया. 

Read more at headlineshunt :