swati maliwal a politician and feminist

स्वाति मालीवाल ए पॉलिटिशियन एंड फेमिनिस्ट

स्वाति मालीवाल फेमस इंडियन पोलिटिसियन है वह दिल्ली सरकार में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी है. स्वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. स्वाति मालीवाल के पिता का नाम अशोक मालीवाल है जो कि एक रिटायर्ड इंडियन एयरफोर्स स्क्वाडर्न लीडर थे. स्वाति मालीवाल की मां गाजियाबाद के एक डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री की लेक्चरर थी. 

स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दोनों चचेरी बहने है. स्वाति मालीवाल की शादी हरियाणा के नवीन जयहिंद के साथ हुई थी. जिनका बाद में तलाक हो गया.

एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर स्वाति मालीवाल अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले इंडियन अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की प्रमुख सदस्यों में से एक थी. स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के साथ ही राजनीति में आई थी. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने शुरू में बड़े बड़े दावे किये थे कि मैं अपने किसी भी रिश्तेदार को ना पार्टी में और न ही अपनी सरकार में पद दूंगा, लेकिन उन्होंने अपनी चचेरी साली स्वाति मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग का चेयरमैन बनाकर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया.

राजनीती में आने पर धीरे धीरे स्वाति मालीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब आती गई और राजनीतिक महत्वकांक्षाओं और व्यस्तताओं के चलते स्वाति मालीवाल अपने पति से दूर होती गई, जिसका नतीजा हुआ कि स्वाति मालीवाल ने न केवल अपने पति नवीन जयहिंद से तलाक लिया. बल्कि धीरे-धीरे अपने परिवार से भी उन्होंने दूरी बना ली जिसमें स्वाति मालीवाल ने अपनी मां और अपनी बहन से सम्बन्ध समाप्त कर लिए. 

जिस दिन स्वाति मालीवाल ने अपने पति नवीन जयहिंद से तलाक लिया उसी दिन उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि एक बेहद खूबसूरत यात्रा का अंत हो गया, कई बार बहुत अच्छे लोग भी साथ नहीं रह सकते ब्ला ब्ला ब्ला. इस वक्तव्य में स्वाति मालीवाल ने अपने पति को दुनिया का सबसे बेस्ट इंसान भी  बताया था.

हालांकि इसके 4 दिन के बाद ही स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पूरी तरह विरोधाभासी टिपण्णी देते हुए लिखा एक बहुत बुरे रिश्ते का अंत हो गया, मैं विवाहित जीवन में नवीन जयहिंद को कैसे झेल रही थी, मैं बता नहीं सकती. इस तरह 4 दिन बाद ही स्वाति मालीवाल अपने पति को दुनिया का सबसे घटिया  इंसान भी बताने लगी.

यही नहीं स्वाति मालीवाल अपने मृतक पिता अशोक मालीवाल पर भी एक समय लगातार अपने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये थे, जो कि भारतीय सेना की एयरफोर्स विंग में स्क्वाडर्न लीडर पोस्ट से रिटायर्ड थे.

2024 में ही स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद भी चुनी गयी. 

मई 2024 में भी जब अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले में जमानत पर जेल से बहार आये तो स्वाति मालीवाल उनके घर गयी जहाँ पर उनके साथ झगडे और मारपीट की बात सामने आयी.

Read more at headlineshunt :