swati asthana wife of navdeep saini

स्वाति अस्थाना वाइफ ऑफ नवदीप सैनी

स्वाति अस्थाना फेमस यू ट्यूबर है. स्वाति अस्थाना एक ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं. स्वाति का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके माध्यम से वह  डेली ब्लॉग या ट्रैवल ब्लॉग को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे भी कई वीडियो अपलोड किए हैं जिनमें वह ट्रैवलिंग, स्किन केयर, रूटीन और केबिन क्रू के बारे में भी बाताती नजर आई हैं. स्वाति अस्थाना को इंस्टाग्राम पर भी लगभग लाखो लोग फॉलो करते है. स्वाति ब्लॉगर बनने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

स्वाति अस्थाना ने लम्बे समय तक क्रिकेटर नवदीप सैनी को डेट करने के बाद नवम्बर 2023 में शादी कर ली थी. यह रॉयल वेडिंग झीलों की नगरी उदयपुर शहर की खूबसूरत देबारी स्थित आनंदम रिसोर्ट में पहले पंजाबी रीती-रिवाजों से और फिर हिंदु रीति रिवाज से हुई. उदयपुर के पंडित वनवारी शरण शास्त्री ने हिंदु रीति रिवाज से फेरे कराए. शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए थे. अपनी शादी की सभी जानकारी स्वाति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर खुद अपलोड करी. 

स्वाति अस्थाना की खूबसूरती पर क्रिकेटर नवदीप सैनी अपना दिल हार बैठे थे. नवदीप सैनी ने भी अपनी शादी की जानकारी अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शादी के फोटोज शेयर करके अपने फैंस के साथ शेयर की. नवदीप ने फैंस और फॉलोवर्स से आशीर्वाद मांगते हुए पोस्ट में लिखा कि आपके (स्वाति) साथ हर दिन प्यार का दिन है, हमने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. शादी में स्वाति अस्थाना और नवदीप सैनी क्रीम कलर की खूबसूरत ड्रेस बेहद सुन्दर दिख रहे थे. नवदीप सैनी ने शेरवानी पहनी थी तो स्वाति अस्थाना लहंगा पहने हुए थी.

नवदीप सैनी हरियाणा के करनाल से हैं. नवदीप सैनी भारतीय क्रिकेट टीम से अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके है और तेज गेंदबाजी करते है. घरेलू क्रिकेट में नवदीप सैनी दिल्ली की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. नवदीप सैनी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेटस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में नवदीप राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके है. 

Read more at headlineshunt :