supriya annaiah wife of rohan bopanna

सुप्रिया अन्नैया वाइफ ऑफ रोहन बोपन्ना

सुप्रिया अन्नैया इंडियन इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना की वाइफ हैं. सुप्रिया अन्नैया का जन्म 23 अप्रैल 1988 को हुआ था. 

सुप्रिया अन्नैया 2012 में रोहन बोपन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले, लगभग दो साल तक एक दूसरे को डेट भी किया. सुप्रिया अन्नैया और रोहन बोपन्ना की शादी एक छोटे से समारोह में हुई थी. सुप्रिया अन्नैया के फॅमिली फ्रेंड के रोहन बोपन्ना कजन है. सुप्रिया अन्नैया की पहली मुलाकात रोहन बोपन्ना से संयोगवश एक रेस्तरां में हुई थी. जिसके बाद रोहन बोपन्ना ने अपने कजिन से उसको सुप्रिया से मिलाने की रिक्वेस्ट की. दरसल रोहन बोपन्ना चाहते थे कि उनका भाई उनका परिचय कराए, और उन्होंने कराया भी. फिर डेट भी हुई और प्यार के बाद दोनों ने शादी भी की. 

टेनिस के चारों मेजर ग्रेंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन और विंबलडन के साथ ही कई अन्य इंटरनेशनल टेनिस इवेंट्स में रोहन बोपन्ना ने एक लम्बे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है. रोहन बोपन्ना कर्नाटक के कूर्ग से आते हैं और अब बेंगलुरु में रहते है.

सुप्रिया अन्नैया प्रोफेशनली एक साइकोलॉजिस्ट है और साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स (एमसीए) के साथ पंजीकृत रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलपमेंट फाउंडेशन की निदेशक भी हैं. साथ ही सुप्रिया अन्नैया ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उनको लेखन भी पसंद है. सुप्रिया अन्नैया को मीडिया और कम्युनिकेशन का भी अनुभव है.

सुप्रिया अन्नैया और रोहन बोपन्ना की एक सुन्दर बेटी भी है जिसका नाम त्रिधा बोपन्ना है. 

2023 में जब रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में खेल रहे थे. तो यह काफी महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि सानिया मिर्जा के प्रोफेशनल करियर का ये आखिरी मैच था. हालांकि इस मैच में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी जीत नहीं सकी थी और ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोल की जोड़ी ने उन्हें सीधे सेटों में मात दी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल तक का सफर काफी अच्छा था और सोशल मीडिया पर लोगों ने इनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफें भी की थी. इसी मैच में सुप्रिया अन्नैया और सानिया मिर्जा के बेटे इजहान भी दर्शकदीर्घा में अपनी मौजूदगी से दोनों का उत्साहवर्धन कर रहे थे. 

तो इसी मैच की एक तस्वीर जिसमें सुप्रिया अन्नैया अपने हस्बैंड रोहन बोपन्ना को चीयर कर रही है, अचानक 2024 में जब रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मेंस डबल्स का ख़िताब जीता तो इंटरनेट पर वायरल हो गयी. हालांकि यह पहली बार नहीं था जब सुप्रिया अन्नैया सुर्ख़ियों में आयी हो इससे पहले सुप्रिया अन्नैया सुप्रिया, रोहन बोपन्ना के अर्जुन अवॉर्ड विनिंग सेरेमनी के टाइम भी मौजूद थीं और उस इवेंट में वह अपनी पारंपरिक कोडवा साड़ी पहने हुई थी. तब भी कुछ ऐसा ही हुआ था और पारंपरिक कोडवा साड़ी में सुप्रिया अन्नैया को लोगो ने काफी पसंद किया था. 

यही वह समय था जब सुप्रिया अन्नैया के पति भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने टेनिस खेल के इतिहास में सबसे उम्रदराज नंबर 1 खिलाडी बनकर इतिहास रचा. तब 43 वर्षीय, रोहन बोपन्ना ने 27 जनवरी 2024 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मेंस डबल्स फाइनल जीतकर टेनिस के इतिहास में सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम विजेता बनने का कीर्तिमान रचा.

जब बात खूबसूरत महिलाओं की आती है तो लोगों के जहन में बॉलीवुड या हॉलीवुड की हसीनाओं - मॉडलस का ही नाम आता है. लेकिन खूबसूरती की कोई सीमा नहीं होती. और यही वह समय था जब इंटरनेट पर अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए एक ऐसी हस्ती फेमस हुई जो न तो एक्ट्रेस थी और न ही मॉडल. यह महिला कोई और नहीं बल्कि फेमस भारतीय टेनिस प्लेयर की वाइफ सुप्रिया अन्नैया थी. 
 
जनवरी 2024 का वह समय जब अचानक सुप्रिया अन्नैया की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई तो उनकी वायरल तस्वीरों पर फैंस ने भी जमकर कमेंट्स किये. इसी सिलसिले में जब एक फीमेल  फैन ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए सुप्रिया अन्नैया को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया और लिखा अब तक देखी गई सबसे खूबसूरत महिला तो टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने कहा कि यस, आय एम एग्री विद यू. इस ट्वीट के बाद सुप्रिया अन्नैया की नेचुरल ब्यूटी और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के बारे में बात करने वालों की मानो इंटरनेट पर बाढ़ आ गयी.

जहां तक कि कई लोग आश्चर्यचकित हैं, तो वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि लोगों को सुप्रिया अन्नैया की सुंदरता को पहचानने में बहुत देर हो गई है. तब उन्हे  अर्जुन पुरस्कार सम्मान समारोह की याद दिलाई  गयी जब सुप्रिया अन्नैया ने पारंपरिक कोडवा शैली में साड़ी पहनी थी. 

हालांकि सुप्रिया अन्नैया को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. लेकिन वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अपनी शादी के कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में सुप्रिया ने किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उनकी रिंग का साइज लेने के लिए रोहन ने उनके एक क्लोज्ड फ्रेंड की हेल्प भी  ली थी. जब सुप्रिया अन्नैया की वह फ्रेंड उन्हे एक स्टोर में लेकर गईं और उनकी अंगूठी का साइज ले लिया गया था. 

सुप्रिया अन्नैया के हनीमून का भी एक किस्सा काफी पॉपुलर है. दरअसल रोहन बोपन्ना, सुप्रिया को यह बोलकर एक होटल के सुइट में ले गए कि उन्हें अपने फ्रेंड के लिए बुकिंग करनी है. जब सुप्रिया अन्नैया होटल में पहुंचीं तो देखकर हैरान रह गईं कि सुइट के अंदर हर तरफ गुलाब की पंखुड़ियां पड़ी थीं और  कैंडल्स के साथ-साथ केक भी था. सुप्रिया ने इंटरव्यू में कहा कि जब रोहन बोपन्ना बालकनी का दरवाजा खोलने गए तब मै ये सोच रही थीं कि किसी फ्रेंड के हनीमून के लिए इतनी जल्दी रूम क्यों सजाया गया है.

टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का इस प्रतिष्ठित खेल के शिखर पर पहुंचना एक इंस्पिरेशनल फैक्ट है और बोपन्ना की सफलता के पीछे लड़ी लक है. और यह लेडी लक कोई और नहीं बल्कि रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया हैं, जो हर अच्छे और बुरे दौर में इंडियन टेनिस स्टार के साथ खड़ी एक मजबूत शख्सियत हैं.

एक मनोवैज्ञानिक होने के नाते, सुप्रिया अन्नैया अपने पति टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना के जीवन में सदैव एक सकारात्मक शक्ति रही हैं. यह टेनिस स्टार इतनी बड़ी उम्र में भी शीर्ष स्तर पर खेल रहा हैं तो उनके करियर को इतना लंबा चलाने में पत्नी सुप्रिया अन्नैया का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है.

Read more at headlineshunt :