sunrisers hyderabad the ipl team

सनराइजर्स हैदराबाद द आईपीएल टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल टीम सन ग्रुप द्वारा संभाली जाती है, जिसकी सीईओ काव्या मारन है. काव्या मारन सन 2021 में आईपीएल के चौदहवे संस्करण में जब कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे एक मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी टीम को चीयर करने पहुंची तो कैमरामैन ने उन पर फोकस किया. जिसके बाद ऑरेंज ड्रेस में दिखने वाली काव्या मारन सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी लोगो ने उनके बारे में खोजना शुरू किया और उनको मिस्ट्री गर्ल नाम दिया. इसके बाद काव्या मारन की पॉपुलरिटी बढ़ने लगी और वह कई बार सुर्ख़ियों में आयी. नीता अंबानी और प्रीति जिंटा की तरह ही काव्या मारन भी अब आईपीएल की स्टार वूमेन सेलेब्रिटी बन गयी. 2023 में आईपीएल नीलामी के दौरान जब पेट कमिंस को सन राइजर्स हैदराबाद रिकॉर्ड 20 करोड़ में खरीदा तो इस निर्णय में भी काव्या मारन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी.  
  
काव्या मारन कलानिधि मारन की बेटी है जो सन टीवी नेटवर्क का मालिक भी है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को कभी भी कमतर करके नहीं आंका जाता है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक अच्छी टीम है. जिसके पास हमेशा ही बेहतरीन विदेशी खिलाडी रहते है. सनराइजर्स के पास एक अच्छा कप्तान है और इनकी गेंदबाजी बहुत घातक है. अगर सनराइजर्स की बल्लेबाजी में थोड़ा और सुधार हो जाये तो यह टीम आईपीएल में और ज्यादा प्रभाव छोड़ने में सक्षम होगी.

आईपीएल 2024 में काव्या मारन की देखरेख में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने दो बार नए कीर्तिमान बनाते हुए हाईएस्ट स्कोर्स बनाये. आईपीएल 2024 में पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 277 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया तो इसके कुछ ही दिनों बाद अपना ही रेकॉर्ड तोड़ते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनो का नया रेकार्ड बना दिया जिसमें ट्रेविस हैड ने 42 गेंदों में जबरदस्त शतकीय पारी खेली. 

 

Read more at headlineshunt :