sumit nagal the tennis player

सुमित नागल द टेनिस प्लेयर

सुमित नागल लांग टेनिस के मशहूर भारतीय खिलाड़ी हैं, सुमित नागल भारत के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी है उन्होंने ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट जीतकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. 

सुमित नागल ने यूएस ओपन टेनिस में दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को एक क्वालीफायर मैच में पहले सेट में हराकर चर्चा में आ गए थे. 

सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव जैतपुर से आते हैं. सुमित नागल भारत के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को अपना मेंटोर मानते हैं. सुमित कहते है  महेश भूपति मेरे मेंटर हैं और हमेशा रहेंगे. जब मैं केवल 10 साल का था, तब पहली बार उनकी एकेडमी में गया था. महेश भूपति ने मेरे खेल को काफी निखारा है. सुमित नागल कहते है महेश भूपति ने ही मुझे स्पॉन्सर भी किया था. 

सुमित नागल बचपन में रोजर फेडरर की स्टाइल को कॉपी किया करते थे. रोजर फेडरर के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने उस समय सुमित नागल को शुभकामनाएं भी दी थीं.

Read more at headlineshunt :