सोनम भट्टाचार्य मशहूर इंडियन फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री की वाइफ है. सोनम भट्टाचार्य ने स्कॉटलैंड से बिज़नस मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है. जिसके बाद कोलकाता के साल्ट लेक एरिया में सोनम भट्टाचार्य अपने 2 होटल भी चलाती हैं.
सोनम, फेमस फुलबॉल क्लब मोहन बागन के सुब्रोतो भट्टाचार्य की बेटी भी हैं. सुब्रोतो भट्टाचार्य, सोनम भट्टाचार्य के पिता होने के साथ साथ सुनील छेत्री के मेंटर भी हैं. इसी वजह से सोनम और सुनील एक दूसरे से मिलते रहते थे, और पहले दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट करते रहे. फिर सोनम भट्टाचार्य ने सुनील छेत्री से शादी करने का फैसला किया। जिसके बाद सोनम भट्टाचार्य ने सुनील छेत्री से 4 दिसम्बर, 2017 को कोलकाता में शादी कर ली.
4 दिसंबर 2017 को अपनी शादी में सोनम भट्टाचार्य ने रेड एंड गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी तो सुनील क्योंकि नेपाल से आते हैं तो वह एक नेपाली पोशाक पहने हुए थे, हालांकि सोनम भट्टाचार्य की शादी बंगाली रीति - रिवाज से ही हुई थी.