sonali bendre a beautiful and brave actress

सोनाली बेंद्रे ए ब्यूटीफुल एंड ब्रेव एक्ट्रेस

सोनाली बेंद्रे ए ब्यूटीफुल एंड ब्रेव एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था और महज 19 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म सन 1994 में आग रिलीज हुई थी. सोनाली बेंद्रे को अपनी इस पहली ही फिल्म से बड़ी सफलता मिल गयी थी. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था.

इसके बाद सोनाली बेंद्रे को सन 1996 में आयी फिल्म दिलजले से बहुत बड़ी सफलता मिली. दिलजले में अजय देवगन ने सोनाली बेंद्रे के अपोजिट काम किया था. सोनाली बंदे की सुनील शेट्टी के साथ भाई, आमिर के साथ सरफरोश और शाहरुख के साथ डुप्लीकेट उनकी मशहूर फिल्मों से है.

इसके बाद सोनाली बेंद्रे फिल्मों से लंबे समय के लिए गायब हो गयी और उन्होंने कैंसर से एक लम्बी लड़ाई करके जीत हासिल की. सन 2018 में जब उनको पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो वह इसका इलाज करने के लिए वे न्यूयॉर्क गई, जहां पर उनका कैंसर का इलाज चला. इस दौरान सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुडी रही और अपने स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर उपडेट करती रही.

सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल उनका हर मुश्किल घड़ी में बखूबी साथ दिया. सोनाली बेंद्रे के कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कराने का निर्णय भी उनके पति गोल्डी बहल का ही था. हालांकि सोनाली अपना इलाज इण्डिया में ही कराना चाहती थी क्योंकि उनका मानना था कि भारत में भी अच्छे डॉक्टर्स है.

Read more at headlineshunt :