सोनाली बेंद्रे ए ब्यूटीफुल एंड ब्रेव एक्ट्रेस एक ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था और महज 19 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म सन 1994 में आग रिलीज हुई थी. सोनाली बेंद्रे को अपनी इस पहली ही फिल्म से बड़ी सफलता मिल गयी थी. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था.
सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता का नाम जित बेंद्रे जो कि CPWD में कार्यरत थे, उनकी माता का नाम रूपसी बेंद्रे है. सोनाली की दो बहनें रूपा और गंधाली है.
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को फिल्ममेकर महेश भट्ट की खोज माना जाता है, जिसने उन्हें एक मॉडलिंग एसाइनमेंट से चुना था. इसके बाद सोनाली बेंद्रे को सन 1996 में आयी फिल्म दिलजले से बहुत बड़ी सफलता मिली. दिलजले में अजय देवगन ने सोनाली बेंद्रे के अपोजिट काम किया था. सोनाली बंदे की सुनील शेट्टी के साथ भाई, आमिर के साथ सरफरोश और शाहरुख के साथ डुप्लीकेट उनकी मशहूर फिल्मों से है.
सोनाली बेंद्रे ने 12 नवंबर, 2002 को गोल्डी बहल के साथ शादी कर ली, जिससे सोनाली बेंद्रे का एक रणवीर नाम का बेटा भी है.
इसके बाद सोनाली बेंद्रे फिल्मों से लंबे समय के लिए गायब हो गयी और उन्होंने कैंसर से एक लम्बी लड़ाई करके जीत हासिल की. सन 2018 में जब उनको पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो वह इसका इलाज करने के लिए वे न्यूयॉर्क गई, जहां पर उनका कैंसर का इलाज चला. इस दौरान सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुडी रही और अपने स्वास्थ्य के बारे में समय-समय पर उपडेट करती रही.
सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल उनका हर मुश्किल घड़ी में बखूबी साथ दिया. सोनाली बेंद्रे के कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कराने का निर्णय भी उनके पति गोल्डी बहल का ही था. हालांकि सोनाली अपना इलाज इण्डिया में ही कराना चाहती थी क्योंकि उनका मानना था कि भारत में भी अच्छे डॉक्टर्स है.
सोनाली बेंद्रे को पढ़ने लिखने का बहुत शौंक है इसीलिए उन्होंने 2015 में अपनी पहली बुक द मॉर्डन गुरुकुल - माय एक्सपेरिमेंट विद पेरेंटिंग रिलीज की जिसमें उन्होंने अपने पहली बार माँ बनने के एक्सपीरियन्स और चलेंजेज़ के बारे में बताया था.
2017 में सोनाली ने सोनालीज बुक क्लब के नाम से एक डिजिटल बुक क्लब भी खोला था, रीडिंग हैबिट को प्रमोट करने के लिए.
सोनाली बेंद्रे मई 2025 में तब अचानक चर्चा में आ गयी जब उन्होंने फेमस क्लोदिंग ब्रांड ट्विंकल हंसपाल की फ्लोर लेंथ बैगी ड्रेस पहनी. ख़ुशी निम्बालकर द्वारा स्टाइल की गयी सोनाली बेंद्रे कर्ल बालों में ये फ्लोरल प्रिंटेड वाइट ड्रेस पहनकर बेजा खूबसूरत लग रही थी. समर ग्लो नामक टाइटल के साथ जब सोनाली बेंद्रे ने इस सुन्दर ड्रेस में अपने कई पोज सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किये तो उनके फैंस ने वहां भरपूर प्यार और कॉम्प्लिमेंट बरसा दिया.