sobhita dhulipala wife of naga chaitanya

शोभिता धुलिपाला वाइफ ऑफ नागा चैतन्य

शोभिता धुलिपाला एक भारतीय अभिनेत्री हैं. तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित साउथ और हिंदी सिनेमा के अलावा अंग्रेजी सिनेमा में भी काम कर चुकी शोभिता धुलिपाला फेमिना मिस इंडिया 2013 का खिताब जीतकर सुर्ख़ियों में आयी थी. 

अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से शोभिता धुलिपाला ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

शोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को तेनाली, आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम वेणुगोपाल राव है जो मर्चेंट नेवी में इंजीनियर थे और उनकी माँ संता कामाक्षी एक प्राथमिक स्कूल में अध्यापिका थीं. शोभिता धुलिपाला की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम सामंथा धुलिपाला है.  

शोभिता धुलिपाला विशाखापत्तनम में अपने परिवार के साथ रहती थी. लेकिन सोलह साल की उम्र में शोभिता मुंबई आ गईं जहाँ उन्होंने कॉरपोरेट लॉ की पढ़ाई करने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के एचआर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया था. 

भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी की शोभिता धुलिपाला एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तकी हैं. शोभिता वार्षिक नेवी बॉल पिन 2010 में नेवी क्वीन का ख़िताब भी जीत चुकी है. 

शोभिता ने फिलीपींस में मिस अर्थ 2013 में भारत की तरफ से भाग लिया था, लेकिन शोभिता धुलिपाला वहां टॉप 20 में जगह नहीं बना सकीं थी. शोभिता धुलिपाला ने मिस फोटोजेनिक, मिस ब्यूटी फॉर ए कॉज़, मिस टैलेंट और मिस ब्यूटीफुल फेस जैसे उपनामों से भी जाना जाता है, साथ ही उनको किंगफिशर कैलेंडर 2014 में भी जगह मिली थी.  

सन 2016 में शोभिता धुलिपाला ने फिल्म रमन राघव 2.0 में अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था. अगस्त 2016 में भी शोभिता धुलिपाला ने दो फिल्में साइन कीं थी, जो कि अक्षत वर्मा द्वारा निर्देशित कालाकांडी और राजा मेनन द्वारा निर्देशित शेफ थी. इन दोनों फिल्मों में सैफ अली खान के साथ शोभिता धुलिपाला बेहतरीन अभिनय किया. फिर 2018 में, शोभिता ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म गुडाचारी में अदिवी शेष के अपोजिट काम किया था जिसमे उन्होंने एक मनोविज्ञान स्नातक की भूमिका निभाई थी.   

2019 में, शोभिता धुलिपाला ने अमेज़न प्राइम की एक सीरीज मेड इन हेवन में एक वेडिंग प्लानर तारा का किरदार निभाया था, जो लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया था, तथा द हिंदू समाचार पत्र ने भी शोभिता के स्तरित और सहानुभूतिपूर्ण चित्रण को स्टैंडआउट अभिनय कहा था. 2019 में ही शोभिता धूलिपाला ने भारतीय काल्पनिक जासूसी थ्रिलर नेटफ्लिक्स सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह सीरीज एक जासूसी उपन्यास पर आधारित थी. 

शोभिता ने वर्ष 2019 में ही निविन पॉली के साथ गीतू मोहनदास निर्देशित-फीचर मूथॉन से मलयालम सिनेमा में भी दस्तक दी तथा वर्ष के अंत में इमरान हाशमी के साथ हिंदी फिल्म द बॉडी में भी अपना शानदार अभिनय दिखाया था.  

एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज में एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाकर शोभिता धुलिपाला ने काफी प्प्रशंसा प्राप्त की  थी. शोभिता धुलिपाला कुरुप, मेजर जैसी फिल्मो में भी जबरदस्त भूमिका निभा चुकी है.  

शोभिता धुलिपाला मणिरत्नम की पीरियड फिल्म पोन्नियिन सेलवन और इसके सीक्वल पोन्नियिन सेलवन 2 में वानाथी के किरदार में दिखी थी. इसके बाद वह द नाइट मैनेजर के दो सीज़न में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ भी दिखाई दी. इस सीरीज के लिए, शोभिता धुलिपाला कोआईटीए पुरस्कार भी मिला. इसके बाद धुलिपाला ने मेड इन हेवन के दूसरे सीज़न में भी तारा की भूमिका निभाई.  

सन 2024 में, धुलिपाला ने अमेरिकी सिनेमा में भी अपना कदम रखा, तथा देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म मंकी मैन में एक एस्कॉर्ट की भूमिका निभाई.

8 अगस्त 2024 को शोभिता धुलिपाला ने साउथ सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य से सगाई कर अपने पारिवारिक जीवन के आगाज की और कदम बढ़ा दिया. 

शोभिता धुलिपाला अक्टूबर 2024 में भी सुर्ख़ियों में रही जब वह अपने प्री वेडिंग फेस्टिव्स में कोरल पिंक सिल्क की सुन्दर ट्रेडिशनल साडी पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही अधिक खूबसूरत दिख रही थी. शोभिता को यह सुन्दर साडी उनकी सास और नागा चैतन्य की मदर लक्ष्मी दग्गुबाती ने गिफ्ट की है. इंस्टाग्राम पर अपने प्री वेडिंग फेस्टिव सेलेब्रेशन के फोटो जब शोभिता ने शेयर किये तो उन्हें लोगो ने बहुत पसंद किया. गोधुमा राय पसुपु दंचतम सेलिब्रेट करते हुए शोभिता ने ये पोस्ट की थी, जिसमें वो विशाखापट्टनम में अपने परिवारजनों के साथ साउथ इंडियन प्री वेडिंग रिचुअल मनाती दिखी. 

इस इवेंट में शोभिता धुलिपाला ने कोरल पिंक कलर की चौड़े हरे और गोल्डन कलर की बोडर वाली, जिसमें कोरल पिंक कलर के प्लीटेड सेक्शन को क्रीम रंग के ड्रेप के साथ बिना किसी एडिशनल ओवरले औरनेट के जोड़ा गया है, सुन्दर साडी पहनी है. प्री वेडिंग इवेंट के अनुसार इस साड़ी में फेस्टिव ट्रेडिशनल कलर्स का कॉम्बिनेशन लिया गया है.  

साथ ही शोभिता ने अपने हाथों में हरे रंग के कांच की चूड़ियों के साथ सोने के कड़े पहन रखे थे और अपने बालों को लो बन में स्टाइल किया हुआ था, जिन्हे चमेली के फूलो के गजरे से सजाकर ट्रेडिशनल लुक कम्प्लीट किया हुआ था. इसके साथ शोभिता ने बहुत अधिक ज्वेलरी का प्रयोग न करते हुए सिंपल सुन्दर और मौके के अनुकूल लिमेटेड आभूषण पहने थे. अपनी सुन्दर साड़ी को शोभिता ने दुल्हन वाले पारंपरिक परिधानों में सोने के झुमकों के साथ एक छोटे से मांग के टीके का प्रयोग करके पहना. 

सुन्दर और सिंपल ऑउटफिट्स के साथ अपनी नेचुरल ब्यूटी की लिए पहचानी जाने वाली शोभिता धुलिपाला ने ज्यादा भारी मेकअप से बचते हुए, सिंपल लुक में अपनी स्किन को ताजा और चमकदार बनाए रखने का ध्यान रखा. अपने पारम्परिक परिधानों और लुक के अनुसार लिप्स और आयज को सॉफ्ट नेचुरल टोन्स की शेड्स का प्रयोग करके लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.

 

Read more at headlineshunt :