sivasri skandaprasad wife of tejasvi surya

शिवश्री स्कंदप्रसाद वाइफ ऑफ तेजस्वी सूर्या

शिवश्री स्कंदप्रसाद वाइफ ऑफ़ तेजस्वी सूर्या एक बहुत अच्छी कर्नाटक गायक और भरतनाट्यम डांसर है. शिवश्री स्कंदप्रसाद भक्ति और सांस्कृतिक शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक विश्व प्रसिद्ध नाम है. शिवश्री स्कंदप्रसाद का जन्म 1 अगस्त, 1996 जो चेन्नई में हुआ था. उन्हें साइकलिंग और घूमने का बहुत शौक है.

आहुति नामक संस्था के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बचाने का जीवन लक्ष्य निर्धारित कर शिवश्री स्कंदप्रसाद मानवता के लिए एक श्रेष्ठ कार्य कर रही है. 

देश विदेश के कई शहरों में अपनी संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दे चुकीं शिवश्री स्कंदप्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक बेहतरीन प्रोफेशनल सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद के गाने यू-ट्यूब और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्मस पर भी मौजूद है.

शिवश्री स्कंदप्रसाद संगीत के क्षेत्र में एक समृद्ध परिवारिक विरासत से आती है. दरसअल शिवश्री स्कंदप्रसाद के पिता स्कंदप्रसाद एक मृदंगम विद्वान और दादा सीरकाज़ी जयरामन एक मशहूर कर्नाटक गायक, संगीतकार थे. वहीं उनकी दादी, शांति जयरामन भी प्रमुख भरतनाट्यम कलाकारों के लिए संगीत बनाने वाली एक लोकप्रिय गायन संगीतकार थीं.

शस्त्र विश्वविद्यालय, तंजापुर से बायोइंजीनियरिंग में ग्रेजुएट करने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद ने, चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एम.ए. तथा चेन्नई संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में डिप्लोमा भी किया हुआ है. 

संगीत और संस्कृति के पारिवारिक वातावरण में पली बढ़ी शिवश्री स्कंदप्रसाद ने महज 3 साल की उम्र से कलईमामणि कृष्णाकुमारी नरेंद्रन और आचार्य चूड़ामणि गुरु रोजा कन्नन की छत्र छाया में रहते हुए भरतनाट्यम सीखना कर दिया था. जिसके बाद वह एकल प्रस्तुतियां देने लगी थी.

शिवश्री स्कंदप्रसाद के गुरु ए एस मुरली है, जिनके अधीन उन्होंने शास्त्रीय कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षण लिया है. उन्होंने कई प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार भी जीते हैं,जिनमें भारत कला चूड़ामणि, युवा सम्मान पुरस्कार और भजन भूषण आदि प्रमुख हैं. 
 
शिवश्री स्कंदप्रसाद ने एआर रहमान के पोन्नियिन सेल्वन की मूल रचना वनाथीज मैसेज में अपनी मधुर आवाज के साथ फ़िल्मी दुनिया के म्यूजिक सेक्टर में एंट्री की थी.

शिवश्री स्कंदप्रसाद ने शुक्रवार, 6 मार्च 2025 को बेंगलुरु दक्षिण से तत्कालीन भाजपा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से बेंगलुरु में एक अंतरंग, पारंपरिक समारोह में शादी की थी. इस विवाह के समय शिवश्री और तेजस्वी दोनों ही सुर्ख़ियों में आ गए थे. 

शिवश्री स्कंदप्रसाद और तेजस्वी सूर्या के विवाह समारोह में बड़ी मशहूर हस्तियां, तेजस्वी के कई करीबी सहयोगी, भाजपा के नेता और मंत्री शामिल हुए थे. जिनमें तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, अर्जुन राम मेघवाल, सांसद पीसी मोहन और शोभा करंदलाजे, तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, भाजपा नेता प्रताप सिम्हा, भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, पब्लिक टीवी के संपादक रंगनाथ, इतिहासकार और लेखक विक्रम संपत आदि प्रमुख थे.

Read more at headlineshunt :