शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम में गब्बर के निक नेम नाम से मशहूर थे. शिखर धवन एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज रहे है और अपने तूफानी शॉट्स व आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन दिल्ली से ही आते है और वीरेन्द्र सहवाग के बाद एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के तौर पे उभरे थे. बाएं हाट की बल्लेबाजी के साथ ही शिखर धवन दाएं हाथ से गेंदबाजी भी कर लेते है.
भारत को अपने दम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कई मैच जिताने वाले शिखर धवन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेलने के साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की लिए खेलते है.
अपने क्रिकेटर करियर के शुरुआती दिनों में शिखर धवन मूल रूप से एक विकेटकीपर थे, लेकिन बाद में उन्हें खुद को एक बल्लेबाज के रूप में प्रतिस्थापित किया.
सितम्बर 2021 में शिखर धवन का अपनी पत्नी आयशा बनर्जी से तलाक हो गया है. शिखर धवन ने खुद से उम्र में 10 साल बड़ी आयशा बनर्जी से शादी की थी. शिखर से शादी से पहले आयशा बनर्जी का डिवोर्स हो चूका था और वह दो बच्चों की माँ भी थी. शिखर और आयशा की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी.
शिखर धवन एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने में एक ही सीरीज में बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा
सन 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने एकदिवसीय क्रिकेट की एक सीरीज में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाकर तहलका मचा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान था.
शिखर धवन सन 2014 में आईपीएल की महज 42 पारियों में 1000 रन बनाकर तब किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 1000 रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया था. 2023 में आईपीएल में 50 से अधिक अर्धशतक बनाने वाले शिखर धवन पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. वह 2015 क्रिकेट विश्व कप में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
24 अगस्त 2024 को शिखर धवन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया.