संजना गणेशन वाइफ ऑफ जसप्रीत बुमराह एक मशहूर क्रिकेट ऐंकर है. इंजीनियरिंग करने के बाद मॉडलिंग के रास्ते क्रिकेट जगत में होस्टिंग को करियर बनाने वाली संजना गणेशन ब्यूटी, स्टाइल और प्रेसेंटेशन में महारत रखती है. इसीलिए वह इंजीनियरिंग, मॉडलिंग और एंकरिंग जैसी विधाओं में पारंगत है.
संजना गणेशन ने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री गोल्ड मैडल के साथ ली है. इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ समय उन्होंने एज ए सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी काम किया और एक आईटी एंड डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, सीडीके ग्लोबल में काम किया.
इसके बाद संजना गणेशन जो ऐज ए हाबी मॉडलिंग करती थी फुल टाइम मॉडलिंग प्रोफेशन में आ गयी और एक मॉडल के तौर पे संजना गणेशन ने फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस अवार्ड जीता. फिर फेमिना स्टाइल दिवा 2012 फैशन शो में भी संजना ने पार्टिसिपेट किया था.
संजना गणेशन सन 2014 में सुर्ख़ियों में आयी थी जब वह टीवी रियलिटी शो एम टी वी स्प्लिट्ज़विला 7 में एक कंटेस्टेंट के तौर पे आयी, जिसे सनी लियोन और निखिल चिनापा ने होस्ट किया. हालांकि, शो में एक इंजरी की वजह से संजना को जल्द ही यह शो छोड़ना पड़ा था. संजना गणेशन के मॉडलिंग करियर की बड़ी उपलब्धि सन 2014 में आयी जब वह फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट बनी.
मॉडलिंग के बाद संजना गणेशन ने सन 2016 से खुद को एज ए स्पोर्ट्स एंकर प्रेजेंट करना शुरू किया. क्रिकेट एंकर के तौर पे कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही संजना गणेशन को टीवी प्रजेंटर के तौर पे प्रसिद्धि और ख्याति मिली.
सन 2019 के क्रिकेट विश्व कप में स्पोर्ट्स ऐंकर के तौर पे संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के शो मैच प्वाइंट और चिकी सिंगल्स को होस्ट करती दिखी.
संजना गणेशन ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक सेगमेंट दिल से इंडिया भी होस्ट किया. संजना गणेशन ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग की होस्टिंग की जिसके बाद उनके सोशल मीडिया फैंस की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई.
मशहूर टी वी चैनल स्टार स्पोर्ट्स से संजना गणेशन काफी लम्बे समय तक जुडी रही और इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), बैडमिंटन प्रीमियर लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसे कई खेल कार्यक्रमों की होस्टिंग की.
आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम केकेआर के साथ संजना गणेशन का एक विशेष लगाव है. उन्होंने केकेआर फैंस के लिए द नाइट क्लब नाम से एक विशेष इंटरैक्टिव शो होस्ट किया था, जिसको शाहरुख खान ने भी कुछ समय के लिए ज्वाइन किया था. इस शो में, वह केकेआर के मैचों और खिलाड़ियों के बारे में बात करती थी.
संजना गणेशन आई सी सी की प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं जो कि खिलाड़ियों के इंटरव्यू करती थी.
संजना गणेशन ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह से 15 मार्च 2021 को शादी की. एक प्राइवेट फंग्सन में संजना और बुमराह के रिश्तेदारों व करीबी दोस्तों की उपस्थिति में ये शादी हुई थी. कोरोना काल में हुई इस शादी में कोविद गाइडलाइंस का पूरा धयान रखा गया था.
संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह से अपनी शादी की न्यूज़ अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर शादी के फोटो शेयर करते हुए साझा की थी. इंस्टाग्राम पे अपनी पोस्ट के कैप्सन में संजना ने लिखा था, प्यार अगर आपको ठीक समझता है तो राह दिखा ही देता है. प्यार से आगे बढ़ते हुए, हमने साथ में अपना नया सफर शुरू किया है. आज हमारी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है और हम खुद को खुशनसीब मनाते हैं कि अपनी शादी की खबर पूरी खुशी के साथ आप से शेयर कर रहे हैं. जिसके बाद संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह के फैंस ने उनको जमकर बधाईयां भी दी थी.
संजना गणेशन ने बेटे के रूप में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम बुमराह के साथ मिलकर उन्होंने अंगद रखा. संजना गणेशन एक एनिमल लवर भी है, और उनके पास एक पेट डॉग भी है जिसका नाम ज़ारा है.