रुचि गुज्जर भारत के मनोरंजन सेक्टर में एक मशहूर नाम है. उन्होंने अपनी मेहनत से एंटरटेन्मेंट वर्ल्ड में अपना एक विशेष स्थान बनाया हैं. रुचि गुज्जर को बड़ी सफलता और प्रसिद्धि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी परफॉरमेंस के बाद मिली.
एक सफल मॉडल, एक्ट्रेस बनने के साथ ही वह मिस हरियाणा 2023 का टाइटल भी जीती है. रुचि गुज्जर को जब तू मेरी ना रही और हेली में चोर जैसे संगीत वीडियो में अपनी परफॉरमेंस के लिए सबसे ख्याति और लोकप्रियता मिली.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रूचि गुज्जर भारतीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक बोल्ड गोल्ड लहंगे को पहनकर अपना कान्स डेब्यू किया. जहां एक और बाकी परफॉर्मर्स ने हीरे की ज्वेलरी की शान दिखाई, वहीं दूसरी और रूचि गुज्जर ने कान्स 2025 में एक ऐसी एक्सेसरी के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसने इतिहास रच दिया और खूब सुर्खियां बटोरी.
कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल अपने फैशन सरप्राइज इवेंट का आयोजन करता है और इस बार रुचि गुज्जर द्वारा पहनी गयी इस एक एक्सेसरी ने उनको चर्चा में ला दिया.
एक उभरती हुई मॉडल एक्ट्रेस के रूप में पहचानी जाने वाली रूचि गुज्जर को कान्स फेस्टिवल में हालांकि सुर्खियां उनके लहंगे पे किये गए कढ़ाई या मिरर वर्क की वजह से नहीं मिली बल्कि कान्स फेस्टिवल में वैश्विक ध्यान लोगो का ध्यान खींचा, रूचि गुज्जर द्वारा पाने गए एक नेकलेस ने. चोपर्ड कैरोलीन यूनिवर्स डिनर में रेड कार्पेट पर गर्व से पहने गए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के कुछ आकर्षक पेंडेंट वाले इस नेकलेस को रुचि गुज्जर ने एक आभूषण से कहीं अधिक बताते हुए कहा, यह शक्ति, दृष्टि और विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है.
कान्स में इसे पहनकर, मैं हमारे प्रधान मंत्री को सम्मान देना चाहती थी, जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. पारंपरिक राजस्थानी रूपांकनों के साथ डिज़ाइन किया गया यह नेकलेस भारत की अनमोल विरासत को एक शक्तिशाली आधुनिक प्रतीक के साथ जोड़ता है. यह तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सभी प्लेटफ़ॉर्म पर उत्सुकता पैदा हो गई.
रुचि ने कान्स के रेड कारपेट पर डिज़ाइनर रूपा शर्मा का डिजाइन किया गया लहंगा पहना था, गहरे सुनहरे रंग के इस लहंगे पर गोटा पट्टी, शीशे का काम और जटिल हाथ की नक्काशी की गई थी. साथ ही इसमें रूचि गुज्जर के होम स्टेट राजस्थान की शाही कलात्मकता की झलक साफ़ दिख रही थी. इस लहंगे को कम्प्लीट लुक देने के लिए ज़रीबारी के एटेलियर से हाथ से बना बांधनी दुपट्टा भी लगाया गया था, जिसको राम ने डिज़ाइन किया था और इस दुपट्टे पर पर ज़रदोज़ी की सजावट भी की गई थी.
इस दुपट्टे को पहनकर रूचि गुज्जर का कहना था कि यह मेरे लिए राजस्थान की आत्मा को अपने में समेट कर चलने जैसा अनुभव था.
रुचि गुज्जर ने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएट किया है. फिर ग्रेजुएशन करने के बाद वह अपने मॉडलिंग और एक्टिंग के सिनेमाई सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आ गयी थी.
भारत के एक सांस्कृतिक, सभ्यता और पुरातन धरोहरों वाले क्षेत्र राजस्थान राज्य के एक गुज्जर परिवार जन्मी और पली-बढ़ी रुचि गुज्जर को शोबिज में करियर बनाने में अपने इन्ही क्षेत्र समाज से जुडी परम्पराओं रूढ़ियों की रुकावटों का सामना करना पड़ा.
एक इंटरव्यू में रुचि गुज्जर ने खुद बताया था कि मैं एक गुज्जर परिवार से आती हूं, और वहां पर महिलाओं को मेरी तरह काम करने की इजाजत नहीं दी जाती है. क्योंकि अपने क्षेत्र और समाज में बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं के बारे में लोगों की सोच को बदलना बहुत मुश्किल था. मैं अपने समुदाय में एक प्रेरणा बनना चाहती थी, जिसने मुझे लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद की. रुचि गुज्जर बताती है, कि वह अपने समुदाय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतनी दूर तक पहुंचने वाली पहली महिला है.
अपने करियर में अपने परिवार की भूमिका के बारे में बताते हुए रुचि गुज्जर कहती है कि मेरे पिता जी ने रूढ़िवादी होम टाउन से निकालकर मुझे मुंबई के सेटस तक पहुंचाने में बहुत मदद की. हालांकि जब मैंने बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई जाने वाली बात अपनी मां को बताया तो वह बहुत डरी हुई थीं. लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत गर्व है कि मैं इतना आगे तक गयी. मेरी इस जर्नी में मेरे पिता ने पहले दिन से ही मेरा पूरा साथ दिया है, आज भी मेरा पूरा परिवार मेरा साथ दे रहा है.
कुछ म्यूजिक वीडियो से रुचि गुज्जर को ख्याति और लोकप्रियता की बड़ी बढ़ोतरी मिली, जिसके बाद रुचि ने अपनी उम्मीदें और गोल्स बड़े कर दिए. रूचि अब साउथ सिनेमा की फिल्मों में काम करना चाहती है, क्योंकि दर्शक उन्हें पसंद करते हैं, तो वह साउथ की फिल्मों में काम करना पसंद करती है.
मोदी नेकलेस ने भले ही अपनी बोल्डनेस के लिए सुर्खियाँ बटोरी हों, लेकिन रुचि गुज्जर के लिए यह सिर्फ़ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह एक संदेश था, जो वह दुनिया को देना चाहती थी. रुचि गुज्जर ने मोदी नेकलेस के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में भारत की छवि को फिर से परिभाषित किया है. मैं उस गौरव को अपने साथ लेकर चलना चाहती थी और यह नेकलेस उनके नेतृत्व के लिए मेरी श्रद्धांजलि थी.
कान्स में राजस्थान और भारत का प्रतिनिधित्व करने को रुचि गुज्जर सिर्फ़ एक पल नहीं मानती है, बल्कि उनके लिए यह दुनिया को दिया गया एक संदेश है कि हम भारतवासी कौन हैं.