ritesh agarwal aur geetansha sood ki shaadi

रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद की शादी

हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च 2023 को 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ शादी की. रितेश अग्रवाल की गिनती भारत देश के सबसे कम उम्र के चुनिंदा अरबपतियों में से एक हैं. जब रितेश ने 2013 में ओयो की स्थापना की थी उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी.

अपनी शादी के बाद रितेश अग्रवाल ने दिल्ली के ताज पैलेस में एक शानदार रिसेप्शन दिया जिसमें उद्योग और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई. 

इन बड़े नामों में सबसे बड़ा नाम रहा जापानी बैंक सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन का. सॉफ्टबैंक ओयो के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. 65 वर्षीय मासायोशी सोन के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए रितेश और गीतांशा के फोटो सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचलित रही. 

इसके अलावा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा भी इस पार्टी में शामिल हुए. इसके साथ में शार्क टैंक इंडिया के जज और लेंसकार्ट के को फाउंडर पीयूष बंसल भी शामिल हुए.

राजनीतिक जगत से अनुराग ठाकुर, चेतन भगत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल जैसी कई हस्तियां भी आयी. रितेश अग्रवाल न

Read more at headlineshunt :