rhea singha miss universe india 2024

रिया सिंघा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024

रिया सिंघा, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ख़िताब जीतकर, मैक्सिको सिटी के एरिना सीडीएमएक्स में होने वाली प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता में रिया सिंघा अलग अलग देशों की 100 से अधिक प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी. 

22 सितंबर, 2024 को रिया सिंघा राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में 51 प्रतिभाशाली फाइनलिस्टों को पछाड़कर विजेता बानी थी. मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की प्रतियोगिता के दौरान रिया सिंघा के असाधारण प्रदर्शन ने जजों और दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया था.

गुजरात के अहमदाबाद में सन 2005 में जन्मी रिया सिंघा के पिता का नाम ब्रिजेश सिंघा और माता का नाम रीटा सिंघा है. रीटा सिंघा गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.

रिया सिंघा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी और बहुत जल्द वह फैशन इंडस्ट्री में पहचान बनाने में सफल रही थी. रिया सिंघा ने दिवा मिस टीन गुजरात का खिताब जीतकर अपने मॉडलिंग करियर की पहली बड़ी उपलब्धि हासिल की थी. इस जीत ने रिया सिंघा को न केवल मॉडलिंग की दुनिया में पहचान दिलाई बल्कि उनके फ्यूचर प्लान्स की भी नींव रखी.

मॉडलिंग के साथ ही रिया सिंघा एक वर्सेटाइल पर्सनालिटी रखने वाली युवती हैं. रिया सिंघा एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री हैं, जो कई  आर्टिस्टिक इवेंट्स में अपनी बहुमुखी और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है. पर्सनालिटी ग्रूमिंग के प्रति उनका समर्पण TEDx स्पीकर के रूप में दिए गए उनके वक्तव्य से स्पष्ट हो गया था, TEDx में अपनी इनरसेल्फ़ और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रिया सिंघा रिया सिंघा ने औरों को अपने ड्रीम्स को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था.

रिया सिंघा मिस टीन एशिया और मिस टीन अर्थ का क्राउन पहनकर अपनी सुंदरता के प्रदर्शन के लिए बडे मंचों की और कदम बढ़ा दिया था. इसके बाद 19 अप्रैल, 2023 को मुंबई में जॉय टाइम्स फ्रेश फेस सीजन 14 में 19 पार्टिसिपेंट्स से कम्पीट करते हुए रनरअप बनी, तो बड़े मंचों की और रिया की यह यात्रा तेज हो गयी थी.

Read more at headlineshunt :