रेणुका जगतियानी लैंडमार्क ग्रुप की चेयरमैन है और उनकी गिनती भारत की अमीर बिजनेस वूमेंस में की जाती है. लैंडमार्क ग्रुप एक रिटेल सेलर कंपनी है, जिसका हेडआफिस दुबई में है. लैंडमार्क ग्रुप की नीव रेणुका जगतियानी के पति मिकी जगतियानी ने 1973 में रखी थी. रेणुका जगतियानी की लीडरशिप में, लैंडमार्क ने मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और इंडियन सबकॉन्टिनेंट के 24 देशों में अपने बिजनेस का विस्तार किया.
अपनी कंपनी लैंडमार्क ग्रुप की कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी और मार्किट ग्रोथ को कंट्रोल करने के दो दशकों से भी लम्बे अनुभव के साथ ही रेणुका जगतियानी, 50,000 से अधिक कर्मचारियों के कार्यबल की देखरेख करती हैं.
रेणुका जगतियानी की लीडरशिप में, लैंडमार्क ग्रुप ने रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, फ़ूड और हॉलीडेज सेक्टर में 25 से अधिक अपने ब्रांडस को स्टेब्लिश करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में वेराइटी लेकर आये.
बिजनेस सेक्टर में रेणुका जगतियानी ने अपनी जर्नी सन 1999 में लैंडमार्क की इंडियन ब्रांच की स्थापना के साथ शुरू की थी, जो बढ़ते बढ़ते लाइफस्टाइल, होम सेंटर और मैक्स सहित पांच बड़े सेक्टर्स में हजारों स्टोर तक पहुंच गई है.
अपने एंटरप्रूनरी स्किल्स के लिए रेणुका जगतियानी न केवल जानी जाती है, वह कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. 2007 में रेणुका जगतियानी को उत्कृष्ट एशियाई बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर और 2014 में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम द्वारा उनको वर्ल्ड के बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
न केवल व्यावसायिक उपलब्धियाँ बल्कि सफलताओं से भी कहीं ज्यादा रेणुका जगतियानी ने अचीव किया हैं. इस बात का सबूत फोर्ब्स द्वारा सन 2021 की दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में रेणुका जगतियानी को शामिल करना है.