रवींद्र जडेजा जो अपने दमदार खेल से भारतीय क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये है और न केवल भारत बल्कि विश्व के महानतम खिलाड़ीयों में उनकी गणना की जाती है। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ कहना कुछ गलत नहीं होगा।
सन 2012 के आईपीएल में नौ करोड़ बहत्तर लाख में खरीदे गए रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन एक साधरण बालक से भारतीय क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने तक का उनका यह सफर कोई आसान काम नहीं था। जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा है, तथा उनकी माता का नाम लता जडेजा हैं। अपने परिवार की देखभाल करने के लिए अनिरुद्ध जडेजा ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी भी की। हालांकि, इससे पहले रवींद्र जडेजा के पिता को गंभीर चोट लगने के कारण भारतीय सेना को छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी कर ली। 14 साल की उम्र में ही जडेजा ने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली थी और उनके कोच महेंद्र सिंह चौहान ने जडेजा के साथ जामकर मेहनत की।
उनकी माँ का सपना रविंद्र को एक क्रिकेटर बनाना था, लेकिन जडेजा जब 17 साल के थे तभी उनकी माता का निधन हो गया था। माँ के जाने के बाद एक समय वह डिप्रेशन में आ गए थे। लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और रविंद्र जडेजा ने सन 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को ख़िताभी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रवींद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट में कई नामों से जाना जाता है। जैसे उनको सर जडेजा पहले उनका मजाक में दिया गया नाम था। लेकिन 2012 में पहले ऐसे भारतीय बने जिसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने का गौरव प्राप्त है। इसके बाद में उन सर जडेजा कहा जाने लगा। राजस्थान रॉयल की टीम में जब वह आईपीएल खेलते थे, तो उनके प्रदर्शन को देखकर कप्तान शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया था। रविंद्र जडेजा को लोग प्यार से जड्डू कहके भी बुलाते है।
रविंद्र जडेजा की संपत्ति और शौंक की बात करें तो घुड़सवारी करना बहुत पसंद करते है। उनके पास में दो घोड़े हैं, घोड़ों के साथ में वह अपनी तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं। सन 2016 में उन्होंने रवाबा के साथ शादी की। रविंद्र जडेजा की एक बेटी है जिसका नाम नित्याना है। उनकी पत्नी रवाबा ने राजकोट से इंजीनियरिंग की पढाई की है तथा वह भारतीय जनता पार्टी की गुजरात में विधायक है।
2023 के टाटा आईपीएल के फाइनल मैच की अंतिम दो गेंदों में छक्का और चौका लगाकर रविंद्र जडेजा हीरो बन गए। महेंद्र सिंह धोनी का यह अंतिम टूर्नामेंट माना जा रहा है ऐसे में रविंद्र जडेजा की और से यह धोनी को विदाई का तोहफा कहा जायेगा।