राशा थडानी डॉटर ऑफ रवीना टंडन का जन्म16 मार्च 2005 को हुआ था. राशा थडानी ने सन 2023 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से इंटरमीडिएट किया था. राशा थडानी कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं.
राशा थडानी मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और बिजनेसमैन अनिल थडानी की बेटी हैं. सन 1995 में अपनी दो अडॉप्टेड बेटियों पूजा और छाया की सिंगल मदर बनने के बाद, रवीना टंडन ने सन 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की थी. अनिल से रवीना टंडन के दो बच्चे बेटी राशा थडानी और बेटा रणबीर थडानी है.
राशा थडानी सन 2025 में बॉलीवुड फिल्म आज़ाद से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी. फिल्म आजाद को रॉक ऑन और काई पो चे फेम के अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस फिल्म में राशा थडानी के अपोजिट अजय देवगन के भतीजे और उनकी बहन नीलम देवगन के बेटे अमन देवगन ने भी अपना फ़िल्मी डेब्यू किया हैं. आजाद में राशा थडानी और अमन देवगन के साथ में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी थे.
इसके अलावा राशा थडानी एक फिल्म में फेमस साउथ एक्टर राम चरण के साथ भी काम करेंगी जिसका नाम RC16 है. बुची बाबू सेना की डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म RC16 में जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं.