बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को एक पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था. रकुल प्रीत सिंह ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी जैसी कई विभिन्न भाषा और क्षेत्रों की फिल्मों में काम किया हैं. रकुल प्रीत सिंह के पिता का नाम राजेंद्र सिंह है.
रकुल प्रीत सिंह की स्कूली शिक्षा दिल्ली के धौलाकुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स में ग्रेजुएट किया। रकुल प्रीत सिंह कॉलेज के दिनों में स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव रहती थी और नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर रह चुकीं हैं.
अपने करियर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह ने एक मॉडल के तौर पर की थी, उसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इवेंट में पार्टिसिपेट किया था, हालांकि रकुल प्रीत सिंह यह ख़िताब तो नहीं जीत सकीं।। लेकिन इस प्रतियोगिता में वह पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज जैसे कई अवार्ड जीतने में सफल रही थी.
हालंकि फेमिना मिस इंडिया इवेंट के बाद रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म सिनेमा के दरवाजे खुल गए. इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया. रकुल प्रीत सिंह ने हिंदी सिनेमा में दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से अपनी एंट्री की थी. यारियां में रकुल प्रीत सिंह के अपोजिट हिमांश कोहली मुख्य अभिनेता के रूप में अभिनय करते दिखे थे. अपनी पहली ही फिल्म से रकुल प्रीत सिंह इंडस्ट्री में पैर ज़माने में सफल रही थी क्योंकि फिल्म यारियां उस साल की बॉक्स-ऑफिस की पहली सफल फिल्म पर साबित हुई थी.
दिल्ली के पंजाबी परिवार से आने वाली रकुल प्रीत सिंह को पराँठे खाने का काफ़ी शौक़ है, विशेष रूप से आलू के पराँठे, गरम-गरम गुलाब जामुन उनको खाना बहुत ज़्यादा पसंद है. बारिश के मौसम में पकोड़े, समोसे, कचौरी, इत्यादि खाना रकुल प्रीत सिंह का पसंदीदा मोमेंट होता है. साथ ही भारत के ट्रेडिशनल भुना हुआ भुट्टा, चटनी वगेरा के साथ उनको बहुत ज़्यादा पसंद है.
दिल्ली की पैदाइश होने के बावजूद, रकुल प्रीत सिंह अब हैदराबाद की बन चुकी हैं. उनको फिल्मों के साथ ही दक्षिण भारतीय रहन सहन और खानपान भी रास आ गया है, साउथ इंडियन व्यंजन भी रकुल प्रीत सिंह बहुत पसंद करती है. दक्षिण भारतीय कोतू परोठा उनको काफ़ी अच्छा लगता है. हालांकि फ़िल्मों में काम करने की वजह से, उनको अपनी फिटनेस और बाहरी रूप तथा शरीर का ख़याल रखना पड़ता है. इसलिए बहुत ज़्यादा व्यायाम, तथा क्या, कब और कितना खाना हैं - इन सब का भी ध्यान रखना पड़ता है. खूब सारी सब्ज़ियाँ, सलाद तथा फलों के साथ ही रकुल प्रीत सिंह को अधिकांशतः घर में पकाया हुआ पौष्टिक खाना ही अच्छा लगता है. और ऊपर से वो माँ के हाथ का बनाया हुआ हो तो सोने पे सुहागा हो जाता है.
21 फरवरी 2024 को रकुल प्रीत सिंह ने मशहूर निर्माता जैकी भगनानी से गोवा में शादी की थी और यह शादी गोवा में तीन दिनों तक चली थी. इन्होने पंजाबी और सिंधी रिवाजों के अनुसार दो अलग अलग विवाह समारोह में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का दिन में पंजाबी आनंद कारज समारोह और सूर्यास्त के आसपास एक सिंधी समारोह में विवाह आयोजन किया गया.
इस जोड़े ने की शादी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ रितेश देशमुख, पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और ईशा देओल जैसी कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सहित परिवार के लोग और मित्र शामिल रहे.
शादी के समय 33 वर्षीय रकुल प्रीत सिंह ने खूबसूरत तरुण ताहिलियानी पेस्टल शेड का लहंगा पहना था, तो 39 वर्षीय जैकी भगनानी ने बेज रंग की शेरवानी पहन रखी थी. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों ने ही अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ अपनी शादी के खास पलों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साझा किया. इंस्टाग्राम पर हार्ट इमोजी के साथ इमेज पोस्ट करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, अभी और हमेशा के लिए मेरा.
रकुल - जैकी के इस मशहूर जोड़े ने एक बॉलीवुड-थीम वाली एक म्यूजिक नाईट का भी आयोजन किया था, जहां जैकी भगनानी ने रकुल के लिए बिन तेरे नामक एक सांग भी डेडिकेट किया, जिसे उन्होंने ज़हरा खान और रॉबी के साथ गाया था. इस जोड़े ने एक खूबसूरत हल्दी और मेहंदी समारोह भी आयोजित किया था.