राज निदिमोरु एक भारतीय फिल्म निर्माता है और अपने काम के लिए बहुत प्रसिद्ध है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो हिंदी-भाषा थ्रिलर सीरीज़ द फैमिली मैन, फ़र्ज़ी, गन्स एंड गुलाब्स के निर्माता, निर्देशक, लेखक और निर्माता का कार्य किया है तथा उन्होंने 99, शोर इन द सिटी, गो गोवा गॉन, हैप्पी एंडिंग और ए जेंटलमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है और फिल्म स्त्री का लेखन भी किया है.
राज निदिमोरू अपने दोस्त और पार्टनर कृष्णा डीके के साथ मिलकर यह कार्य करते है तथा इनकी जोड़ी राज और डीके के नाम से जानी जाती है.
राज निदिमोरू का जन्म तिरुपति में हुआ था और लालन पालन आंध्र प्रदेश में हुआ. राज की मातृभाषा तेलुगु है. इन्होने एसवीयू कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी, तथा यही राज की मुलाकात डीके से हुई. ग्रेजुएशन के बाद,राज निदिमोरू और कृष्णा डीके दोनों ने साथ में ही अमेरिका से सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग की थी.
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ राज निदिमोरु काफी समय तक सीरियस रेलशनशिप में रहे.
सन 2002, में राज और डीके ने एक लघु फिल्म शादी डॉट कॉम पर काम किया तथा 2003 में अंग्रेजी भाषा की फीचर फिल्म फ्लेवर्स पर भी काम किया. यह फिल्म भारतीय प्रवासियों के बारे थी.
इन्होने 2008 में भी एक शार्ट फिल्म की जिसका नाम शोर था. सन 2009 में राज और डीके ने अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म, 99 को रिलीज किया. जो मूलतः एक अपराध-कॉमिक-थ्रिलर-ऐतिहासिक-काल्पनिक फिल्म थी. इस फिल्म में राज और डीके ने निर्देशन और लेखन किया, इस फिल्म की बहुत प्रशंसा हुई तथा फिल्म को 4 स्टार रेटिंग मिली.
2011 में राज निदिमोरु की अगली फिल्म, शोर इन द सिटी, आयी यह भी इस वर्ष की प्रशंसित हिंदी फिल्म थी और इस फिल्म में भी राज और डीके ने निर्देशन और लेखन किया.
सन 2013 में राज और डीके अपनी एक और फिल्म गो गोवा गॉन के साथ वापस आए, जो एक अव्यवस्था को तोड़ने वाली फिल्म थी. यह एक स्टोनर/स्लैकर कॉमेडी मूवी थी जिसमें हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण था.
2018 में राज निदिमोरु ने स्त्री फिल्म का लेखन और प्रोडक्शन भी किया जो एक प्रशंसित हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म को स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला.
इनकी फिल्म द फॅमिली मैन वेब सीरीज 2019 में आयी जो कि ओ टी टी पप्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज की गयी. इस फिल्म ने जबरदस्त प्रसंशा बटौरी और द फॅमिली मैन के लिए राज और डीके को फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट सीरीज, बेस्ट निर्देशन, बेस्ट डायलॉग जैसे कई अवार्ड मिले. साथ ही आई ऍम डी बी अवार्ड भी मिला. द फॅमिली मैन के लिए राज निदिमोरु को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट राइटर और बेस्ट सीरीज का अवार्ड भी मिला.
2021 में राज और डीके ने एक तेलुगु फिल्म सिनेमा बंदी का भी प्रोडक्शन किया जो लोगो को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई.
2023 में राज निदिमोरु की एक और वेब सीरीज फर्जी आई जो लोगो ने बहुत पसंद की. यह भी अमेज़न प्राइम पर ही रिलीज हुई. इस सीरीज को भी क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में बेस्ट सीरीज का अवार्ड मिला. 2023 में ही इनके द्वारा बंदूके और गुलाब वेब सीरीज का प्रोडक्शन, लेखन, तथा निर्देशन किया. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस वेब सीरीज को भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया.
सन 2024 में भी इनकी गढ़ हनी बनी और गुलकंद की कहानिया वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई.