rahul dravid the wall of indian cricket

राहुल द्रविड़ द वाल ऑफ इंडियन क्रिकेट

राहुल द्रविड़ क्रिकेट खेलने वाले सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में से एक हैं. राहुल द्रविड़ मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी तकनीक के लिए भी जाने जाते थे. राहुल द्रविड़ को उनकी बल्लेबाजी शैली और क्रिकेट में बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से द वाल नाम दिया गया. राहुल द्रविड़ भारत के लिए खेलने वाले उन चुनिंदा खिलाडियों में आते है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की जिनके लिए राहुल द्रविड़ को हमेशा याद रखा जाएगा. 

विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में वह नंबर तीन पर बलेबाजी करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं. साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है.

अपने क्रिकेट करियर का आगाज राहुल द्रविड़ ने सन 1996 में टेस्ट टीम में जगह बनाकर किया था मगर वन डे फॉरमेट के लिए उस समय उनको उपयुक्त नहीं माना जाता था. फिर जब 1999 के इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए राहुल द्रविड़ को वन डे टीम में चुना गया तो चयनकर्ताओं की भी काफी आलोचना हुई. और अपनी सफाई में चयनकर्ताओं को कहना पड़ा कि राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. इसी विश्व कप के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 129 गेंदों में 145 रन की बेहतरीन पारी खेलकर राहुल द्रविड़ ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े और शानदार रेकॉर्ड बनाये. राहुल द्रविड़ न सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज रहे हैं बल्कि उन्होंने एक अच्छे फील्डर के रूप में भी बेहतरीन क्रिकेट खेला. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में 31,258 गेंदे खेलने का बड़ा रेकार्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम हैं. 

राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में 164 टेस्ट खेलकर 36 शतकों की मदद से 13,228 रन बनाए हैं, तो वहीं वन डे क्रिकेट में उनके नाम 344 मैचों में 12 शतकों के साथ 10889 रन दर्ज हैं.

राहुल द्रविड को उनकी बेहतरीन बलेबाजी के सन 2000 में विज़डन क्रिकेटर अवार्ड और 2004 में आईसीसी प्लयेर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जा चुका है. बल्लेबाजी में एक नई विधा रचने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल  द्रविड़ को आईसीसी क्रिकेट काउन्सिल ने हॉल ऑफ फेम में भी औपचारिक रूप से शामिल किया.

राहुल द्रविड़ भारतीय ए टीम और अंडर 19 टीम के सफलतम कोच रहे हैं. इसी दौर में भारत ने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप भी जीता था. इसके बाद राहुल द्रविड़ सन 2021 में भारतीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त किये गए और उनके कोचिंग नेतृत्व में 2023 के वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उपविजेता बनी तो 2024 के टी 20 क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने खिताब जीता.

इस प्रकार राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को दिए गए अपने योगदान में और बढ़ोतरी की तथा अपनी उपलब्धियों व क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ नाम को चमका दिया.

Read more at headlineshunt :