प्रिया सिंह मेघवाल राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर है. प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में मिस राजस्थान 2018, 2019 व 2020 स्टेट लेवल पर लगातार तीन बार गोल्ड पदक जीता है तथा 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियां बटोरी थी.
प्रिया सिंह मेघवाल राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं. इनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे. बचपन से आर्थिक तंगी का सामना करने वाली प्रिया की शादी मात्र 8 साल की उम्र में हो गई थी तथा 15 साल की उम्र में वह 2 बच्चो की माँ भी बन चुकी थी.
ससुराल में भी आर्थिक तंगी के कारण प्रिया ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कोई काम करने का निर्णय लिया और क्योंकि प्रिया की पर्सनॅलिटी और हाइट अच्छी थी तो इन्हे लोगो जिम ट्रेनर बनने की सलाह दी, जहा से प्रिया को खुद भी बॉडी बिल्डिंग करने के लिए प्रेरणा मिली.
अपनी स्ट्रगल के बारे बात करते हुए प्रिया बताती है कि वह 100-100 रुपए के लिए खेतों में काम करती थी. सुबह चार बजे उठकर रात को नौ- नौ बजे तक घर आती थी. मैंने बकरी चराई, फसल काटी, पानी भी ढोया है, ऐसा कोई काम नहीं है, जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मैंने नहीं किया. इसके बाद मजबूरी में अपने पारिवारिक कल्चर को छोड़कर प्रिय सिंह ने जिम ट्रेनर की जॉब करना शुरू किया.
घूँघट से बाहर निकल कर बॉडी बिल्डिंग तक का प्रिया सिंह यह सफर कई बड़ी कठिनाईओ से भरा था. उन्हें परिवार तथा रिश्तेदारों के बहुत से ताने सुनने पड़े, सामाजिक भेदभाव का भी उन्हें सामना करना पड़ा, लेकिन प्रिय सिंह ने अपनी और परिवार की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कभी अपनी हिम्मत को टूटने नहीं दिया और मेहनत करती रही.
प्रिया सिंह मेघवाल आज एक जिम प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की ब्रांड एम्बेसटर भी है. प्रिया घर गृहस्ती और रूढ़िवादी सोच में फंसी बहुत सारी महिलाओ के लिए बेहतरीन रोल मॉडल है