प्रीति नारायणन वाइफ ऑफ़ रविचंद्रन अश्विन का जन्म 26 मई 1988 को एक साउथ इंडियन मिडल क्लास फॅमिली में हुआ था. प्रीति नारायणन को बहुत ही मिलनसार लेडी माना जाता है.
प्रीति नारायणन एक कुशल हाउस वाइफ है, जो मशहूर भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के परिवार और बच्चो को तो संभालती ही है, साथ ही रविचंद्रन अश्विन को पर्सनल लाइफ हो या क्रिकेट का ग्राउंड हमेशा सपोर्ट करती है. प्रीति नारायणन के पास बी.टेक इंजीनियरिंग की डिग्री है और एक स्पोर्ट्स पर्सन की ये खूबसूरत बीवी फिटनेस फ्रीक और हेल्थ कॉन्शियस भी है. प्रीति नारायणन जिम जाती है, पहले वह मैराथन में भी भाग ले चुकी है और एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीत नृत्यांगना भी हैं.
अपने पति रविचंद्रन अश्विन के अधिकांश मैचों में उनको सपोर्ट करने प्रीति नारायणन अक्सर दर्शक दीर्घा में दिखाई देती है. प्रीति नारायणन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अश्विन के लिए उत्साहवर्धक प्रशंसा भरे पोस्ट डालती हैं.
प्रीति नारायणन अपने हसबैंड रविचंद्रन की क्रिकेट अकादमी जेन नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी का मैनेजमेंट भी संभालती हैं. साथ ही प्रीति कैरम बॉल मीडिया कंपनी के इवेंट्स व प्रोग्राम्स को भी मैनेज करती हैं.
रविचंद्रन अश्विन और प्रीति नारायणन ने चेन्नई के पद्मा शेषाद्री बाला भवन स्कूल में एक साथ ही स्कूलिंग की है. मिडिल स्कूल में प्रीति नारायणन को रविचंद्रन अश्विन की क्लास में प्रमोट कर दिया गया था, जहाँ इन्होने एक दूसरे को पहली बार देखा था. हालांकि बाल्यकाल का ये प्रेम प्रसंग शुरुआत में कुछ खास अच्छा नहीं था क्योंकि रविचंद्रनअश्विन कक्षा से अक्सर एब्सेंट रहते थे और स्टडीज में बहुत अधिक व्यस्त रहने की वजह से प्रीति नारायणन के पास न तो समय होता था और न वो रविचंद्रन आश्विन को उतना पसंद करती थी. हालांकि रविचंद्रन अश्विन के मन में हमेशा प्रीति नारायणन के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था और वह शुरूआती दिनों से ही प्रीति नारायणन को पसंद करते थे. स्कूल के बाद प्रीति और अश्विन दोनों एक ही कॉलेज में गए, तो दोनों को एक दूसरे के करीब आने के कारण बन गए.
इन्ही दिनों में सीधे-सादे स्वभाव के रविचंद्रन अश्विन चेम्पलास्ट क्रिकेट ग्राउंड में प्रीति नारायणन को प्रपोज किया तो प्रीति ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करके आश्विन के साथ जीवन के नए सफर में साथ चलने की स्वीकृति दे दी.
कई साल तक लव अफेयर में रहने के बाद प्रीति नारायणन और रविचंद्रन आश्विन ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने के बारे में सोचा तो दोनों के माता-पिता ने उन्हें स्वीकृति दे दी, क्योंकि इनके परिवार वाले पहले से ही इस बारे में जानते थे. फिर प्रीति नारायणन और रविचंद्रन आश्विन ने 2011 विश्व कप से पहले एक सादे समारोह में सगाई की और उसी वर्ष विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन आश्विन ने 13 नवंबर 2011 को एक भव्य विवाह समारोह में प्रीति नारायणन से शादी कर ली.
प्रीति नारायणन और रविचंद्रन आश्विन की शादी चेन्नई में एक पारंपरिक तमिल संस्कृति व रीति रिवाजों के अनुष्ठानों से हुई. प्रीति नारायणन और अश्विन दोनों ने अपनी शादी में पारंपरिक साउथ इंडियन परिधान पहने हुए थे. शादी के बाद प्रीति और आश्विन ने उसी शाम को एक रिसेप्शन भी ऑर्गेनाइज किया था. हालांकि प्रीति नारायणन की शादी या रिसेप्शन में कोई भी सेलिब्रिटी क्रिकेटर मौजूद नहीं था.
शादी के लगभग चार साल बाद रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने सन 2015 में अपनी पहली बेटी अखिरा को जन्म दिया और फिर एक साल बाद 2016 में एक और प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने आध्या रखा.
क्रिकेट ग्राउंड पर अश्विन की सफलता का हर कोई जश्न मनाता है, लेकिन प्रीति नारायणन के साथ उनकी पार्टनरशिप पर्सनल लाइफ में उनकी समृद्धि को दिखाती है.