nupur nagar wife of bhuvneshwar kumar

नूपुर नागर वाइफ ऑफ भुवनेश्वर कुमार

नूपुर नागर मशहूर भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वाइफ है. नूपुर नागर का जन्म 15 अगस्त सन 1991 को मेरठ में यशपाल सिंह नागर के यहां हुआ था. नूपुर नागर की फैमिली मेरठ की मवाना तहसील के भिड़वारा गांव से हैं. भिड़वारा गाँव मेरठ जिले के मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर परीक्षितगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आता है. नूपुर नागर, चार भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. 

नूपुर नागर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई देहरादून में हुई क्योंकि उस समय उनके पिता वही पर पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करते थे. इसके बाद जब नूपुर नागर के पिता यशपाल सिंह नागर का तबादला मेरठ हो गया तो वह परिवार सहित मेरठ आ गए, उस समय नूपुर नागर छठी कक्षा में थी. मेरठ आकर नूपुर नागर ने आगे की पढाई यहां मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी से की और यहां से इंटरमीडिएट करने के बाद नोएडा से नूपुर नागर ने कम्प्यूटर साइंस से बीटेक की डिग्री ली. नूपुर नागर ने बीटेक इंजीनियरिंग करने के बाद नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी की हैं.

नूपुर नागर के पिता यशपाल सिंह नागर और भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह यूपी पुलिस में साथ रहे हैं. नूपुर नागर के पिता यशपाल सिंह नागर पुलिस में इंस्पेक्टर पद से रिटायर हो चुके है और मेरठ शहर की गंगानगर कालोनी में उसी ब्लाक में रहते है जिसमें किरनपाल सिंह का परिवार भी रहता है. इन दोनों की दोस्ती सालो से चली आ रही थी जो इनके बच्चों ने रिश्तेदारी में बदल दी. यहां तक कि जब यशपाल सिंह नागर का घर बना था तो उनका पूरा परिवार किरनपाल सिंह के यहां आकर रहा था.

भुवनेश्वर कुमार हालांकि बहुत सीधे और शर्मीले स्वभाव के माने जाते है हालांकि उन्होंने नूपुर नागर से लव मैरिज की है मगर इसमें भी भुवनेश्वर कुमार की सादगी और ईमानदारी देखने को मिलती है. नूपुर नागर से भुवनेश्वर कुमार बचपन में ही प्यार कर बैठे थे जिसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से निभाया. बचपन की पहचान पहले दोस्ती में बदली और फिर दोनों ने जीवन भर साथ रहने का भी निश्चय कर लिया. हालांकि इस बात का किसी को पता नहीं था और नूपुर व भुवी का यह प्यार बचपन से एक सच्चे विश्वास पर चलता रहा. दोनों को एक-दूसरे से बेहद प्यार करते है और पहले से ही उन्होंने सोचा हुआ था कि सही समय आने पर हम दोनों शादी करेंगे.

जब भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने और भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ बन गए. तो कुछ समय भुवी ने भारतीय बॉलिंग अटैक को लीड भी किया. भुवनेश्वर कुमार की ख्याति और प्रसिद्धि दूर दूर तक फ़ैल गयी. इसी दौरान भुवी का नाम एक टाइम पर साउथ की एक एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा. हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने तभी क्लियर कर दिया था कि मै जब भी शादी करूँगा तो अपनी बेटर हाफ को सबको दिखा दूंगा. अपने इस वादे को भुवनेश्वर कुमार ने निभाते हुए अपनी बेटर हाफ नूपुर नागर से जब सगाई की तो उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर नूपुर नागर के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए सबसे ये बात साझा की. 

नूपुर नागर की सगाई भुवनेश्वर कुमार से नोएडा के एक होटल में हुई जिसके बाद नवंबर 2017 में दोनों की शादी होनी तय हुई. नूपुर नागर एक संभ्रांत और पढ़े लिखे कामयाब परिवार से आती है. यशपाल सिंह नागर के तीन भाई व दो बहन हैं. यशपाल सिंह नागर सबसे बड़े है, उनके छोटे भाई ऋषिपाल नागर आईटीबीपी से रिटायर है और महिपाल नागर एक शिक्षक हैं तथा मनवीर नागर अमेरिका में इंजीनियर हैं. नूपुर नागर की सगाई के समय उनके चाचा महिपाल व ऋषिपाल का परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश नजर आया और समारोह में बढ़चढ़कर भाग लिया. ऋषिपाल नागर व महिपाल नागर ने कहा कि इससे अच्छा रिश्ता और भला क्या ही हो सकता है.

नूपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार की रिंग सेरेमनी नोएडा के एक होटल में हुई थी. सगाई के इस कार्यक्रम में दोनों के परिवारों के सदस्य और कपल नूपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार शामिल हुए.

इसके बाद नूपुर नागर की शादी भुवनेश्वर कुमार के साथ 24 नवंबर 2017 को हुई. नूपुर नागर की शादी के लिए दिल्ली बेस्ड वेडिंग प्लानर शादी सागा को हायर किया गया था. इसी कंपनी ने क्रिकेटर युवराज सिंह और कीच हेजल की शादी प्लान की थी. नूपुर नागर को शादी के समय खूबसूरत लुक देने के लिए ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति खेतान को हायर किया था. साथ ही शादी की फोटोग्राफी और शूटिंग के लिए जोड़ी क्लिकर्स को बुलाया गया था. दिल्ली के ताज होटल में शादी के बाद रिसेप्सन पार्टी भी दी थी. 

नूपुर नागर के हसबैंड भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन खिलाडी होने के साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी है. जिसका अंदाजा इस बात से साफ़ लगाया जा सकता है कि अपनी शादी में उन्होंने हमउम्र और साथी खिलाडियों की बड़ी हाई फाई और ब्रेनडेड से हटके कुछ ऐसा किया कि नूपुर नागर खुद पर नाज करने लगें. जहाँ भुवनेश्वर कुमार के साथी खिलाडियों की शादी में बड़ी बड़ी हस्तियां बुलाई गयी थी और अपने सगे सम्बन्धी एवं परिवार जन गायब थे, तो वही दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार की शादी में उनका पूरा गांव बुलाया गया था. यही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शादी की खुशी में अपने जिले मेरठ में चल रहे एक कन्या गुरुकुल में लाखों रुपए का दान देकर एक अलग मिसाल भी कायम की थी. 

शादी के लगभग 4 साल बाद नूपुर नागर ने 24 नवम्बर 2021 को एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. 

Read more at headlineshunt :