नोएल नवल टाटा एक इंडो आयरिश उद्योगपति है, और रतन टाटा के सौतेले भाई भी है. नोएल टाटा के पिता नवल टाटा तथा माता का नाम सिमोन टाटा है. सिमोन टाटा, नवल टाटा की दूसरी पत्नी थी. नोएल टाटा, टाटा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्रेट और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन, टाइटन कंपनी और टाटा स्टील के वाईस चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर टाटा ग्रुप में काम कर चुके है.
नोएल टाटा का जन्म सन 1957 में हुआ था, इन्होने ससेक्स विश्वविद्यालय से अपने बैचलर की डिग्री प्राप्त की थी. नोएल टाटा की वाईफ का नाम आलू मिस्त्री है. आलू मिस्त्री एक आयरिश लेडी है. नोएल टाटा के तीन बच्चे नेवाइल, लियाह और माया टाटा है. उनके ये तीनो बच्चे भी टाटा ग्रुप के लिए काम कर रहे है.